IPL 12 जीतने के लिए केकेआर ने खेला मास्टर स्ट्रोक, मुंबई के इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

केकेआर अकादमी शुरू करने की घोषणा की है। बैंगलोर के इंडोर क्रिकेट स्टेडियम में शुरू की गई इस अकादमी का लक्ष्य ऑफ सीजन के दौरान टीम के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग मुहैया कराना है।

author-image
Pooja Agnihotri
New Update

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर में अपनी पहली केकेआर अकादमी शुरू करने की घोषणा की है।

बैंगलोर के इंडोर क्रिकेट स्टेडियम में शुरू की गई इस अकादमी का लक्ष्य ऑफ सीजन के दौरान टीम के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग मुहैया कराना है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने केकेआर अकादमी के लिए अभिषेक नायर को मुख्य कोच और ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

publive-image

पहली केकेआर अकादमी शुरू करने की घोषणा

केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा, “केकेआर अकादमी, हमारे क्रिकेटरों को अपने कौशल और फिटनेस के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए एक मंच तैयार करने के लिए हमारी सोच का हिस्सा है। नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का पेशेवर के रूप में यह एक और कदम है।”

तय किया प्‍लेऑफ तक का सफरpublive-image

आईपीएल 2018 में कोलकाता की टीम प्‍लेऑफ के बाद तीसरे स्‍थान पर रही। उसने 14 मैचों में आठ जीत दर्ज कर ये स्‍थान हासिल किया। एलिमिनेटर में कोलकाता ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को हराया।

हालांकि दूसरे क्‍वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हारने के बाद कोलकाता का सफर इस सीरज में खत्‍म हो गया। दिनेश इस सीजन में दिनेश कार्तिक ने कोलकाता की कमान संभाली। पिछले सीजन तक गौतम गंभीर कोलकाता की टीम के कप्‍तान थे।

खिलाड़ी जमकर नेट पर पसीना रहे बहाpublive-image

कोलकाता फ्रेंचाइजी ने ‘केकेआर एकेडमी’ लॉन्च करने की घोषणा की जो टीम के खिलाड़ियों को सीजन से अलगर ट्रेनिंग सुविधायें और कोचिंग मुहैया कराने की शुरूआत है.

इस कड़ी में शुभमन गिल,नीतीश राण जैसे खिलाड़ी जमकर नेट पर पसीना बहा रहे है. नायर ने मुंबई के लिए 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

आपको बता दें कि नायर और केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक की दोस्ती काफी पुरानी है. कार्तिक जब खराब दौर से गुजर रहे थे तो नायर ने ही उनकी बल्लेबाजी को बदला जिसके कारण वो भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहे.

अभिषेक ने भारत के लिए 2009 में तीन वनडे मुकाबले खेले थे, लेकिन न तो कई रन बना पाए और न ही विकेट लेने में सफल रहे.

kkr Kolkata Knight Riders