IPL 11: ये हैं वो चार टीमें जो इस बार आईपीएल 11 के प्ले ऑफ़ में बना सकती हैं अपनी जगह, एक नाम सबसे चौकाने वाला

Published - 03 Apr 2018, 01:14 PM

खिलाड़ी

आईपीएल का 11 वां संस्करण आगामी सात अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. भले ही यह टूर्नामेंट अभी शुरू तक नहीं हुआ है लेकिन कयासों का दौर शुरू हो गया है. लोग अनुमान लगा अपनी-अपनी चहेती टीम को टूर्नामेंट जीतने का दावा करने लगे हैं. आज हम आपको आकड़ों के आधार पर बतायेंगे कि कौन सी टीम इस सीजन प्ले ऑफ में जगह बना पायेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले 10 साल में अभी तक एक बार भी इस टूर्नमेंट का खिताब अपने नाम न कर पाई हो, लेकिन फैन्स के बीच यह टीम हमेशा लोकप्रिय रही है. बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी हमेशा ही इस फ्रैंजाइजी का हिस्सा रहे हैं और 10 से में 5 बार यह टीम टॉप 4 में शुमार रही है. इस बार भी टीम के खिलाडियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि यह टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

इस टीम के पास हर सीजन की तरह इस सीजन भी खतरनाक बैटिंग लाइनअप है. भले ही इस बार क्रिस गेल नहीं हैं लेकिन फिर भी एबी डिविलियर्स, ब्रेंडन मेक्कुलम, क्विंटन डि कॉक और खुद कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं, ये सभी अपने बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं और विरोधी टीम के बोलर्स हमेशा इनसे घबराते हैं. इसके साथ इस टीम की कमजोर कड़ी गेंदबाजी को माना जाता रहा है लेकिन इस बार यहां भी तरें बैलेंस नज़र आ रही है. टीम के पास युजवेंद्र चहल, वॉशिंग्टन सुंदर और मुरगन अश्विन की फिरकी के साथ-साथ टिम साउथी, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नाथन कोल्टर नाइल के रूप में पेस अटैक भी मौजूद है. इसके अलावा रणजी ट्रोफी में अपनी पेस से हल्ला मचाने वाले दिल्ली के नवदीप सैनी भी आरसीबी के खेमें में मौजूद हैं.

मुंबई इंडियंस

आईपीएल के दंगल में मुंबई इंडियंस का बोलबाला हमेशा ही रहा है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक सबसे ज्यादा 3 बार इस ट्रॉफी अपने नाम किया है. टीम की कमान इस बार भी 'हिटमैन' रोहित शर्मा के हाथ में है. इस टीम की बैटिंग सबसे बड़ी ताकत है. यहां एविन लुईस, ईशान किशन, रोहित शर्मा, जेपी ड्यूमिनी और कायरन पोलार्ड के रूप में ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी लाइनअप की बखिया उधेड़ सकते हैं. हार्दिक और क्रुनाल के रूप में इस टीम के पास दो शानदार हरफमौला खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इस टीम के पास छोटे प्रारूप के सबसे घातक गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं. इसके साथ ही आईपीएल के सफलतम गेंदबाज के रूप में मुस्ताफिजुर रहमान भी इसी टीम के साथ हैं. पेट कमिंस और बेन कटिंग जैसे गेंदबाज इस टीम को और मजबूत बनाते है.

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब के पास आईपीएल 2018 में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी लाइनअप है. किंग्स इलेवन पंजाब के पास सलामी बल्लेबाजों के रूप में क्रिस गेल और आरोन फिंच जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है. सलामी बल्लेबाजों के अलावा मध्यक्रम में भी किंग्स इलेवन पंजाब के पास करुण नायर, केएल राहुल और युवराज सिंह जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज है. वहीं मैच को खत्म करने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के पास डेविड मिलर के रूप में दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशरो में से एक बल्लेबाज मौजूद हैं.

वही गेंदबाजी में टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के पास खुद ही आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है. साथ में अक्षर पटेल के होने से यह टीम स्पिन डिपार्टमेंट बेहद मजबूत दिख रही है. एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, मार्कोस स्टोइनिस तेज़ गेंदबाजी के धार देने के लिए काफी है.

चेन्नई सुपर किंग

इस टीम की तो आदत सी हो गयी है प्ले ऑफ में जगह बनाना. यह टीम हर बार सेमीफाइनल में पहुंची है. इस सीजन भी आसानी से अंतिम चार में जगह बनाना चाहेगी. मैच फिक्सिंग में दो साल के प्रतिबंध के बाद यह टीम वापसी कर रही है. इस बार भी टीम की कमान कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के कंधो पर है. सुरेश रैना के रूप में आईपीएल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेन्नई के पास ही है. आलराउंडर रवींद्र जडेजा और लेगब्रेक स्पिनर कर्ण शर्मा स्पिन का जिम्मा संभालेंगे.

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ipl 11 चेन्नई सुपर किंग