Cricket: जब भी दुनिया के लोकप्रिय खेल पर चर्चा होती है तो सबसे पहला नाम फुटबॉल का आता है. ये खेल दुनिया के लगभग हर देश में खेला जाता है. यही वजह है कि जब भी फुटबॉल विश्व कप का आयोजन होता है तो मैच के दौरान सड़के सूनी हो जाती हैं. लेकिन अब फुटबॉल को लोकप्रियता के मामले में क्रिकेट से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसका ताजा उदाहरण अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा लिया ताजा फैसला है.
ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट
अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. क्रिकेट के लिए ये एक मील के पत्थर जैसा है. क्योंकि ओलंपिक में क्रिकेट होगा इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. इससे संबंधित आधिकारिक घोषणा संभवत: अगले सप्ताह कर दी जाएगी. बता दें कि 2028 ओलंपिक अमेरिका के लांस एंजिल्स में होने वाला है. इसके साथ ही जानकारी के अनुसार समय सीमा को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले 20 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
पूरी दुनिया में पहुँचेगा क्रिकेट
इसमें कोई दो राय नहीं क्रिकेट एक वैश्विक खेल है लेकिन हमें ये भी मानना होगा कि इस खेल की पहुँच अमेरिकी और यूरोपिय देश में बहुत कम है. ओलंपिक में शामिल होने के बाद इस खेल को पूरी दुनिया में देखा और समझा जा सकेगा. ये खेल नए तरीके से एक ग्लोबल खेल के रुप में स्थापित होगा जिसका फायदा क्रिकेट के साथ क्रिकेटर्स को भी होगा. फुटबॉल की तरह फिर क्रिकेट की ब्रैंड वैल्यु भी बढ़ जाएगी. बता दें क्रिकेट 1900 में पेरिस में आयोजित हुए ओलंपिक में शामिल था लेकिन इसके बाद से ये खेल इस वैश्विक प्रतियोगिता से बाहर रहा है.
क्रिकेट को लांच करने के लिए अमेरिका तैयार
2028 ओलंपिक अमेरिका में खेला जाना है जिसमें क्रिकेट भी शामिल किया गया है. लेकिन अमेरिका पहले से ही देश में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है जिसका फल निश्चित रुप से 2028 में दिखेगा. बता दें कि 2023 में अमेरिका क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए IPL की तर्ज पर मेजर लीग क्रिकेट शुरु की गई है. जो हर साल आयोजित होगी.
इसमें दुनिया भर के बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका टी 20 विश्व कप 2024 का सह आयोजक भी है. अमेरिका अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भी बना चुका है. इस तरह के प्रयास 2028 के पहले क्रिकेट को अमेरिका में काफी लोकप्रिय बना देंगे.