वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम में मचा हड़कंप, 53 साल के इंजमाम-उल-हक को सौंप दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Published - 06 Aug 2023, 09:22 AM

Inzamam-ul-Haq ready to become chief selector of pakistan team
Inzamam-ul-Haq: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आय दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। एक तरफ जहां उनकी टीम के खिलाड़ी एशिया कप और विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं, वहीं बोर्ड के अंदर राजनीति और घटनाक्रम एक नाटक की तरह चल रहे हैं। टीम के क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर और कोच ग्रांट ब्रैडबर्न का भविष्य पहले से ही खतरे में है। इस बीच अब पीसीबी ने इंजमाम-उल हक (Inzamam-ul-Haq) को एक बड़ी जिम्मेदारी देकर पूरी टीम में तहलका मचा दिया है.

Inzamam-ul-Haq को पाकिस्तान टीम की मिली बड़ी जिम्मेदारी

Inzamam-ul-Haq

दरसअल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) पाकिस्तान टीम (Pakistan team)के मुख्य चयनकर्ता का पद संभालने के लिए तैयार हैं,जबकि निदेशक मिकी आर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न को अगले सप्ताह तक पता चल जाएगा कि वे राष्ट्रीय चयन समिति का हिस्सा बने रहेंगे या नहीं। बता दें कि इंजमाम पहले भी पाकिस्तान बोर्ड में यह भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने 2016 से 2019 के बीच कार्यभार संभाला, जिसके बाद पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीती।

नजम सेठी ने किया था चयन समिति का गठन

बताते चले कि इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने चयन समिति का गठन किया था। हारून राशिद को सीनियर पाकिस्तान टीम (Pakistan team)की चयन समिति का प्रमुख बनाया गया, जबकि उनके समर्थन के लिए पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और पूर्व बल्लेबाज यासिर हमीद को शामिल किया गया। फिर मई में अकमल और हमीद को इस समिति से हटा दिया गया और आर्थर, ब्रैडबर्न और हसन चीमा (तकनीकी विश्लेषक) को शामिल किया गया।

Inzamam-ul-Haq को जिम्मेदारी मिलना तय

हारून रशीद इस समिति से हट गए हैं और अब इसमें केवल तीन सदस्य हैं। अब इस समिति के प्रमुख यानी मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति पर चर्चा चल रही है और इंजमाम-उल-हक को यह जिम्मेदारी मिलना तय है। पीसीबी के नए बॉस जका अशरफ ने हाल ही में मिस्बाह-उल-हक की अध्यक्षता में एक नई क्रिकेट तकनीकी समिति का गठन किया है, जो कोचों से लेकर चयन समिति तक महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुझाव देगी।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी! टूर्नामेंट से पहले ही किया ऐलान

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team Inzamam-UL-Haq
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर