Inzamam-ul-Haq को पाकिस्तान टीम की मिली बड़ी जिम्मेदारी
दरसअल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) पाकिस्तान टीम (Pakistan team)के मुख्य चयनकर्ता का पद संभालने के लिए तैयार हैं,जबकि निदेशक मिकी आर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न को अगले सप्ताह तक पता चल जाएगा कि वे राष्ट्रीय चयन समिति का हिस्सा बने रहेंगे या नहीं। बता दें कि इंजमाम पहले भी पाकिस्तान बोर्ड में यह भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने 2016 से 2019 के बीच कार्यभार संभाला, जिसके बाद पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
Inzamam-ul-Haq set to become Pakistan Team Chief Selector; Future of Director Mickey Arthur and Head Coach Grant Bradburn in Selection Committee Uncertain. - PTI pic.twitter.com/CMtUNQkoBO
— VT (@vipinverse) August 5, 2023
नजम सेठी ने किया था चयन समिति का गठन
बताते चले कि इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने चयन समिति का गठन किया था। हारून राशिद को सीनियर पाकिस्तान टीम (Pakistan team)की चयन समिति का प्रमुख बनाया गया, जबकि उनके समर्थन के लिए पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और पूर्व बल्लेबाज यासिर हमीद को शामिल किया गया। फिर मई में अकमल और हमीद को इस समिति से हटा दिया गया और आर्थर, ब्रैडबर्न और हसन चीमा (तकनीकी विश्लेषक) को शामिल किया गया।
Inzamam-ul-Haq को जिम्मेदारी मिलना तय
हारून रशीद इस समिति से हट गए हैं और अब इसमें केवल तीन सदस्य हैं। अब इस समिति के प्रमुख यानी मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति पर चर्चा चल रही है और इंजमाम-उल-हक को यह जिम्मेदारी मिलना तय है। पीसीबी के नए बॉस जका अशरफ ने हाल ही में मिस्बाह-उल-हक की अध्यक्षता में एक नई क्रिकेट तकनीकी समिति का गठन किया है, जो कोचों से लेकर चयन समिति तक महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुझाव देगी।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी! टूर्नामेंट से पहले ही किया ऐलान