Inzamam Ul Haq ने की Rishabh Pant की आलोचना, MS Dhoni से तुलना करते हुए कही ये बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Inzamam Ul Haq on Rishabh Pant Batting

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की धीमी बल्लेबाजी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पर सवाल भी खड़े किए हैं. बुद्धवार को पंत ने 20 वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर भारत को दिलाने में भूमिका निभाई थी. लेकिन, इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने उनकी इस पारी को लेकर क्या कुछ है आपको भी बताते हैं.

पंत के खेल अंदाज की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने की आलोचना

 Inzamam Ul Haq on Rishabh Pant

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान ने भारतीय विकेटकीपर की जमकर आलोचना की. इसकी एक वजह ये भी थी कि पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, बुद्धवार को खेले गए मैच में उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए. इस वजह से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान नाराज दिखे. उनका मानना है कि पंत एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह हैं जो नंबर 5 या 6 पर आकर गेम को पलट कर सकते हैं.

लेकिन, 17 नवंबर को खेले गए मैच में वो अपनी पारी से लोगों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने कहा,

'मुझे ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं. पिछले दो साल में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है मैंने उन्हें काफी सराहा है. मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखा.'

मेरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे पंत- इंजमाम

I thought he was like Dhoni-inzamam ul haq

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए पूर्व पाकिस्तान टीम के कप्तान ने कहा,

"जब इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया तो उन्होंने जिस तरह की परिस्थितियों में खेला मैंने सोचा कि जब टॉप ऑर्डर फेल हो जाता है तो वह निचले क्रम में धोनी की तरह भरपाई करते हैं. मुझे लगा कि पंत उस तरह के खिलाड़ी हैं. लेकिन, वर्ल्ड कप के दौरान वह मेरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे."

इसी के साथ ही इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने ये भी उम्मीद जताई कि युवा विकेटकीपिंग-बल्लेबाज आगामी समय में निश्चित तौर पर अपने खेल में बदलाव करेंगे. हालांकि अंत में उन्होंने कि पंत दबाव में दिखे. पहले भी वह दबाव में रहे हैं लेकिन, वह हमेशा इससे बाहर निकलने का प्रयास करते हैं. वह देखने लायक बल्लेबाज हैं. बता दें कि टीम इंडिया आज टी20 सीरीज का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी.

MS Dhoni rishabh pant Inzamam-UL-Haq