इग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेट से करारी मात दी। भारतीय गेंदबाज इग्लैंड टीम के बल्लेबाजो के आगे बेअसर नज़र आए। जहां एक तरफ इंग्लिश टीम के बल्लेबाज ने पावरप्ले में गेंदबाजो की धुनाई की तो दूसरी तरफ इंडिया के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते हुए नज़र आए। भारत पर जीत के साथ ही इग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने इंग्लिश टीम को फाइनल मुकाबले से पहले ही चेतावनी दे दी हैं। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजो को इशारों ही इशारों में सतर्क रहने की सलाह तक दे ड़ाली हैं। क्या है इससे जुड़ा मामला आईए जानते है।
इग्लैंड पाकिस्तान के गेंदबाजो को हल्के न आके
इग्लैंड टीम की भारत पर 10 विकेट की जीत के बाद हर कोई भारतीय गेंदबाजो की आलोचना कर रहा हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम- उल- हक (Inzamam-ul-Haq) का नाम भी शामिल हो गया हैं। उन्होंने भारतीय गेंदबाजो पर निशाना साधते हुए इग्लैंड के बल्लेबाज को चेता दिया हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा कि, ''जब कभी भी कोई बड़ा मैच आता है, भारत को समस्या आती है। ये एशिया कप से ही देख रहा हूं। बटलर और हेल्स ने बिल्कुल शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन हमारी गेंदबाजी इंडिया की परफॉर्मेंस से बहुत अच्छी हैं, उधर (फाइनल) इस तरह की परफॉर्मेंस नहीं देंगे।''
एतिहास की सबसे शर्मनाक हार
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इग्लैंड टीम ने भारतीय गेंदबाजो की कमर तोड़ दी। भारतीय टीम के द्वारा 169 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए इग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाजो ने शानदार शुरूआत की। यहीं नहीं उन्होंने पावरप्ले में तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन ठोक दिए। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी इंग्लिश बल्लेबाजो के आगे घुटने टेकते हुए दिखाई दिए। जवाब में इग्लैंड ने भारत को कभी नहीं भूलने वाली शर्मनाक हार थमाई।
बता दे कि पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच टी20 विश्व का फाइनल मुकाबला कल यानि 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दोनो टीमे अपना दूसरा खिताब जीतने का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी। इससे पहले पाकिस्तान टीम 2009 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर चुकीं हैं।