VIDEO: 52 साल के इंज़माम में दिखा जवानी का जोश, चौकों-छक्कों की बारिश कर उड़ाई गेंदबाज़ों की धज्जियां

author-image
Rahil Sayed
New Update
Inzamam-ul-haq-babar azam
Inzamam-ul-Haq: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला अब समाप्त हो गई है. मेहमान टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीनों मैचों में मात देकर उनका सूपड़ा साफ किया है. जिसके चलते पाकिस्तान टीम की अब जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन के बीच टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंज़माम उल हक (Inzamam-Ul-Haq) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया है. उन्होंने गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की है. जिसके चलते वह अब सुर्ख़ियों में चल रहे हैं.

Inzamam-Ul-Haq ने मेगा स्टार्स लीग में दिखाया जलवा

Inzamam-ul-Haq

आपको बता दें कि इस समय पाकिस्तान में मेगा स्टार्स लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में इस लीग का हिस्सा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक (Inzamam-Ul-Haq) भी हैं. इंज़माम ने इस प्रतियोगिता में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा दिया. उनकी गज़ब की बल्लेबाज़ी देख फैंस को उनका पुराना दौर याद आ गया.

52 वर्षीय इंज़माम ने बलोच वॉरियर्स के खिलाफ 16 गेंदों में 29 रन की दमदार पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से चौकों-छक्कों की बारिश भी देखने को मिली. जिसके चलते वह अब चर्चा में बने हुए हैं. उनकी बल्लेबाज़ी की अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

https://twitter.com/megastarsleague/status/1604841365401399296?s=20&t=0OFtMAQN-CrFNlyEAUHZSQ

शानदार रहा है इंज़माम का अंतरराष्ट्रीय करियर

Inzamam-Ul-Haq

इंज़माम उल हक (Inzamam-Ul-Haq) ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 120 टेस्ट और 378 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने जमकर रन बनाए हैं. खेले गए 120 टेस्ट मुकाबलों में इंज़माम ने 49.6 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 8830 रन बनाए हैं. जिसमें इनके बल्ले से 25 शतक और 46 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.

वहीं वनडे में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 39.5 की ज़बरदस्त औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 11739 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक और 83 अर्धशतक देखने को मिले हैं. इसके अलावा उन्होंने 1 T20 मुकाबला भी 2006 में खेला था. जिसमें उन्होंने 11 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान को 3-0 हारता देख खुश हो गए सरफराज अहमद, ट्वीट कर अपने देश के खिलाफ निकाली भड़ास

babar azam Pakistan Cricket Team Inzamam-UL-Haq PAK vs ENG