Inzamam ul Haq: टीम इंडिया ने अपने आखिरी सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में शानदार एंट्री की। यह मैच भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ-साथ पिछले दो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेने के लिहाज से भी अहम था।
ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपना बदला भी पूरा कर लिया। इस जीत के बाद एक तरफ जहां भारतीय फैंस जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारत की जीत से जलन होने लगी है। ऐसा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के हालिया बयान को सुनने के बाद कहा जा रहा है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत को चीटिंग से जीतने का आरोप लगाया है। आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है
Inzamam ul Haq ने भारत पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया
- दरअसल, इंजमाम-उल-हक (Inzamam ul Haq) ने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स 24 न्यूज पर बात करते हुए टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत को धोखाधड़ी बताया।
- उनका मानना है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में गेंद से छेड़छाड़ की है। इंजमाम का कहना है कि भारत ने बॉल टेंपरिंग की है।
- शो में मौजूद दूसरे मेहमान और पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक भी इंजमाम की बातों का समर्थन करते नजर आए।
पूरा मामला समझें
- ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मिली रिवर्स स्विंग पर इंजमाम-उल-हक (Inzamam ul Haq) और सलीम मलिक ने आपत्ति जताई।
- यह 15वें ओवर में हुआ। इंजमाम के मुताबिक, जब उन्होंने यह देखा तो वे हैरान रह गए।
- उन्होंने शो पर कहा कि इसका मतलब है कि 12वें, 13वें ओवर तक गेंद रिवर्स होने के लिए तैयार थी।
- इंजी ने कहा कि अंपायर को यह जांचना चाहिए कि टीम इंडिया ने गेंद से छेड़छाड़ की है या नहीं?
सलीम मलिक ने भी जताई सहमति
- सलीम मलिक भी शो में इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) की बातों से सहमति जताते नजर आए।
- सलीम मलिक ने कहा कि चेकिंग जैसी चीजें सिर्फ हमारी टीमों के लिए हैं। भारत और कुछ टीमों को इससे छूट दी गई है।
- मलिक की बातों को आगे बढ़ाते हुए इंजमाम ने कहा कि अगर हमारी टीम का कोई खिलाड़ी ऐसा करता तो यह मुद्दा बन जाता।
पिछले टूर्नामेंट में भी ऐसे बेतुके बयान आए
- आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने इस तरह के बेबुनियाद और बकवास आरोप लगाए हैं।
- वे पिछले वनडे विश्व कप में भी ऐसा कर चुके हैं। मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा ने टीम इंडिया पर आरोप लगाया था कि भारत के गेंदबाजों को अलग गेंद दी जा रही है, जिससे गेंदबाजों को ज्यादा सीम और स्विंग मिल रही है।
- हसन रजा के इस बेबुनियाद और हास्यास्पद बयान ने पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तान क्रिकेट को हंसी का पात्र बना दिया था। एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से इसी तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बोला – “अब नहीं खेलूंगा क्योंकि”