एक ही ओवर में 55 रन जड़ने वाले बल्लेबाज का गेंदबाजों पर बरपा कहर, इंटरनेशनल लीग में लगाया रनों का अंबार

author-image
Rahil Sayed
New Update
एक ही ओवर में 55 रन जड़ने वाले बल्लेबाज का गेंदबाजों पर बरपा कहर, इंटरनेशनल लीग में लगाया रनों का अंबार

Alex Hales: क्रिकेट के इतिहास में कई बार एक ओवर में 36 रन बनते हुए देखा गय़ा है. यह कारनामा युवराज सिंह, कायरन पोलार्ड जैसे बड़े पॉवर हिटर्स ने किया है. लेकिन क्या आपने कभी एक ओवर में 55 रन बनते हुए देखा या सुना है? ये सुनकर आपको हैरानी होगी कि यह कीर्तिमान भी बन चुका है, और यह किसी और ने नहीं बल्कि इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने किया है. जो इस समय यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल T20 लीग में अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा रहे हैं. जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में भी बने हुए हैं.

इंटरनेशनल T20 लीग में आया Alex Hales के नाम का तूफ़ान

Alex Hales

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल T20 लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा रखा है. वह गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. एलेक्स हेल्स ने अब तक अंतरराष्ट्रीय T20 लीग में कुल 4 मुकाबले खेले हैं.

जिसमें उन्होंने 119 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 356 रन जड़े हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला है, इसके साथ ही वह T20 लीग में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. जिसके चलते उनके नाम का डंका बज रहा है.

ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से की है बल्लेबाज़ी

Alex Hales

एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल T20 लीग में अभी तक खेली गई 4 पारियों में 166 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 33 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. यानी उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों के ज़रिए ही 222 रन बनाए हैं. हेल्स ने अब तक T20 लीग में क्रमश: 83,64,110 और 99 रन बनाए हैं.

इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सेमीफाइनल में भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था. उन्होंने 47 गेंदों में 182.98 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 86 रन बनाए थे. जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. हेल्स और जोस बटलर की आक्रामक बल्लेबाज़ी के चलते इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अपनी शादी में बेशरम रंग और मुझसे शादी करोगी.. गाने पर डांस करते नजर आए राहुल-अथिया, वीडियो हुआ वायरल

England Cricket Team Alex Hales एलेक्स हेल्स International T20 league 2023