NB,NB,NB,NB,NB,NB….. इंटरनेशनल क्रिकेट में हद पार! इस टीम ने फेंक डाली 64 नो बॉल, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published - 28 Oct 2025, 08:34 AM | Updated - 28 Oct 2025, 08:47 AM
Table of Contents
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में आपने कई रिकॉर्ड बनते या टूटते देखे होंगे। कई बार गेंदबाज एक ओवर में 36 रन भी खा जाते हैं तो कई बार हैट्रिक भी ले लेता है। लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ऐसा अजीबोगरीब रिकॉर्ड एक टीम ने बना दिया है जिसे कोई भी टीम तोड़ना नहीं चाहेगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) के एक मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम के खिलाफ चिली की महिला टीम ने 64 नो गेंद फेंक दी है जो क्रिकेट इतिहास में अपने आप में एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड है। चलिए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं।
International Cricket में इस टीम ने फेंकी 64 नो गेंदे
दरअसल, हम जिस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (International Cricket) की बात कर रहे हैं यह मुकाबला अर्जेंटीना और चिल्ली की महिला टीम के बीच 13 अक्टूबर 2023 को खेला गया। यह एक T20 मुकाबला था जहां पर अर्जेंटीना की टीम ने 427 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह भी एक तरह से रिकॉर्ड है। जवाब में इस मुकाबले में चिली की टीम सिर्फ 63 रनों पर ऑल आउट हो गई।
अर्जेंटीना बनाम चिली की टीम के बीच खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (International Cricket) में अर्जेंटीना ने चिली की टीम को 364 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। T20 क्रिकेट के इतिहास में जीत के मामले में यह काफी बड़ा अंतर है और एक तरह से बड़ा रिकॉर्ड भी है।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर
कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल
इस मुकाबले की बात की जाए तो अर्जेंटीना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाए। अर्जेंटीना की टीम की ओर से लूसिया टेलर ने 84 गेंद में 169 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 27 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 201.19 का रहा। मेरी टीम की दूसरी सलामी बल्लेबाज।अल्बर्टीना गलन ने 84 गेंद में 145 रनों कीपारी खेली जिसमें 23 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 172.61 का रहा।
वहीं टीम की नंबर तीन की बल्लेबाज मारिया कास्टिनाइरस ने 16 गेंद में 40 रनों की पारी खेली। लेकिन जो शर्मनाक रिकॉर्ड बना वह चिली की गेंदबाजी में बना। इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
चिली की गेंदबाज ने एक ओवर में फेंकी 17 नो गेंदे
अर्जेंटीना बनाम चिली की टीम के बीच इस अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले (International Cricket) की बात की जाए तो इस मुकाबले में कुल मिलाकर 64 नो गेंदे चिली की टीम ने फेंकी। जिसमें गेंदबाज फ्लोरेसिया मार्टिनेज ने एक ओवर में 52 रन खर्च किए जिसमें 17,नो गेंदे शामिल थी जो एक तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड है।
इस मुकाबले में 428 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चिली की टीम सिर्फ 63 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें टीम के 7 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके। टीम की ओर से सर्वाधिक 27 रन जेसिका मिरांडा ने बनाये।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W,W…… RCB के 49 का भी रिकॉर्ड तोड़ गई यह टीम, महज 35 रन पर हुई OUT, वनडे क्रिकेट की करवाई थू-थू….