ये 3 धुरंधर खिलाड़ी अब भी रखते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का दम, लिस्ट में शामिल है भारतीय दिग्गज

Published - 13 Mar 2024, 06:51 AM

Ab De Villiers - Players Who Can Comback in International Cricket

मौजूद समय में सन्यास ले चुके ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद है जो International Cricket में कभी भी वापसी करने का दमखम रखते हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने पसंदीदा खेल को अलविदा कहने से दुखदायी और कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिनका सन्यास लेना उनसे ज्यादा उनके फैंस को खलता है।

International Cricket में भी कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अचानक ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। जिस प्रकार पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी सन्यास के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आने को लेकर चर्चा में रहे हैं। ठीक इसी तरह आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं और जो कि अगर सन्यास से वापसी करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मच सकता है।

1. एबी डीविलियर्स

Ab Devilliers - Players who hit most sixes on ODI Cricket Inning 1

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने साल 2018 में International Cricket के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया था। इस बीच उनके और और बोर्ड के बीच संबंध भी बिगड़ गए थे। हालांकि इसके बाद भी उन्हें 2019 विश्व कप से ठीक पहले वापसी करने का अनुरोध किया, जो एबी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था।

एबी डीविलियर्स को क्रिकेट की दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में गिना जाता है जिन्होंने अपने खेलने के तरीके सए खेल की परिभाषा ही बदल कर रख दी थी। मैदान के चारों और बड़े शॉट लगाने की उनकी काबिलियत के चलते डीविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता था।

इस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। अगर मौजूदा समय में भी एबी डीविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हैं तो गेंदबाजों के मन में खौफ की स्थिति पैदा हो जाएगी।

2. मोहम्मद आमिर

mohammad

दिसंबर 2020 में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने महज 28 साल की उम्र में International Cricket को अलविदा कह दिया था। ये फैसला क्रिकेट जगत के साथ ही उनके तमाम फैंस के लिए एक झटका था, मोहम्मद आमिर ने सन्यास लेते हुए पाकिस्तानी कोचिंग स्टाफ और प्रबंधन के साथ विवाद का हवाला दिया। आमिर ने यहां तक ​​कहा कि मिस्बाह-उल-हक के नेतृत्व वाले प्रबंधन ने उन्हें "मानसिक रूप से प्रताड़ित" किया था।

तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे घातक नई गेंद में से एक गेंदबाजी की थी। हालांकि सन्यास के समय मोहम्मद आमिर ने कहा था कि वे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के साथ करार करने के लिए तैयार है। लेकिन तत्कालीन प्रबंधन के साथ नहीं। इस स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहम्मद आमिर भविष्य में International Cricket में वापसी कर सकते हैं।

3. सुरेश रैना

Suresh Raina Biography | Age, Height, Achievements, Records & Stats

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना टीम इंडिया के सफलतम मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं। एक कुशल बल्लेबाज होने के साथ ही फील्डिंग में उनकी मुस्तैदी की मिसाल दी जाती है। रैना ने साल 2020 में अगस्त के महीने में अपने जिगरी दोस्त और भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ International Cricket से सन्यास लेने की घोषणा की थी। इन दोनों खिलाड़ियों का याराना किसी से भी छुपा नहीं है।

मौजूदा समय में सुरेश रैना सिर्फ 35 साल के है और वे International Cricket में वापसी करने का दमखम भी रखते हैं। वे भारत के लिए उन वाहिद खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने क्रिकेटके तीनों फॉर्मेट में शतक जमाया है। आईपीएल 2022 में सुरेश रैना को स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम पर कॉमेंट्री करते हुए देखा गया था।

Tagged:

International Cricket mohammad amir AB de Villiers suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.