MUST READ: सचिन ने कभी नहीं बनाया 75 रन का स्कोर तो हर फ़ॉर्मेट में विश्वकप जीतने वाली दुनिया की पहली टीम है भारत, ये है भारतीय टीम की 6 रोचक बाते
Published - 18 Feb 2018, 03:03 AM

क्रिकेट जगत में आज काफी तथ्य ऐसे है जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। वैसे ही भारतीय क्रिकेट से भी ऐसे कई रोचक तथ्य जुड़े हुए है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है, तो आज हम भारत के इन रोचक तथ्यों के बारे में आपको रूबरू कराते है।
ये है कुछ ऐसे रोचक तथ्य जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है:-
1) भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है...
जी हाँ, आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम आज विश्व में इकलौती ऐसी टीम है जिन्होंने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर का विश्व कप अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने यह कारनामा साल 1983 में 60 ओवर का, 2007 में 20 ओवर और वहीं 2011 में 50 ओवर का खिताब जीता था।
2) सचिन तेंदुलकर ने किसी मैच में इतने रन नहीं बनाये
इसी बीच आपको बता दें कि भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जिन्होंने अपने समय में बहुत क्रिकेट खेला और सभी को प्रभावित किया लेकिन क्या आप जानते है कि इन्होंने अपने इतने बड़े क्रिकेट कैरियर में कभी भी किसी पारी में 58 और 75 रन नहीं बनाये थे वहीं इन्होंने अपने कैरियर में सबसे ज्यादा 17 बार 15 रन का स्कोर किया हैं।
3) यह रिकॉर्ड सिर्फ द्रविड़ के नाम है
भारतीय क्रिकेटर और दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ आज क्रिकेट जगत में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 18 बार उस समय क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे जब टीम का स्कोर 0 रन पर 1 विकेट था। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 1375 रन बनाए थे, लेकिन आप जानते है कि क्या कि इस दौरान इन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया था।
4) ऐसा बैड लक किसी का भी नहीं आया
भारतीय क्रिकेट टीम में इरफ़ान पठान एक ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने अपने कैरियर में कुल 173 विकेट लिए थे, किंतु आप जानते है कि इन्हें इतना अच्छा क्रिकेट खेलने पर भी कभी विश्व कप में खेलने का मौक़ा नहीं मिला, जबकि इनके भाई युसूफ पठान को मौका मिल गया था।
5) इस मामले में कांबली सचिन से भी आगे है
इसी बीच आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 200 टेस्ट खेलकर कुल 53.78 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए थे, लेकिन क्या आप जानते है कि उनके साथी बल्लेबाज और दोस्त विनोद कांबली ने 17 टेस्ट खेले थे जिसमें इनका बल्लेबाजी औसत 54.20 का रहा था और कुल 1084 रन बनाए थे।
6) धोनी और विराट कोहली से भी फिट कप्तान है यह
यह भ्रम शायद आपको भी होगा कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली सबसे फिट कप्तान है लेकिन अआप्को बता दें कि इनसे भी फिट कप्तान कपिल देव रहे है। जी हाँ, भारतीय क्रिकेटर और पहला विश्व कप जीताने वाले कपिल देव कभी भी चोटिल होकर मैच से बाहर नहीं हुए थे लेकिन विराट और धोनी कई बार चोटिल हुए है।
Tagged:
team india India