शुभमन गिल की जगह टेस्ट टीम में शामिल होने के हकदार है ये 3 खिलाड़ी, एक तो रोहित की जगह बन सकता है कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shubman Gill की जगह टेस्ट टीम में शामिल होने के हकदार है ये 3 खिलाड़ी, एक तो रोहित की जगह बन सकता है कप्तान

Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 25 जनवरी से हो चुका है. इस सीरीज़ के लिए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया में शुभमन गिल को भी मौका दिया है. गिल की बात करें तो टेस्ट में उनके आंकड़े बिलकुल भी अच्छे नहीं रहे हैं. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच में निराश किया था और 4 पारियों में केवल 74 रन बनाए थे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था. इन खिलाड़ियों में एक रोहित शर्मा की जगह कप्तानी भी कर सकता है.

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane35 साल के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2023 में खेला था. इसके बाद वे भारतीय टीम में नज़र नहीं आए. हालांकि अजीत अगरकर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका दे सकते थे. उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन भी किया था और त्रिपुरा के खिलाफ 78 रनो की पारी खेली थी. इसके बावजूद भी उन्हें मौका नहीं दिया गया. भारत के लिए 85 टेस्ट मैच का अनुभव रखने वाले रहाणे ने कई बार टीम इंडिया की कप्तानी भी की है और वे रोहित शर्मा की जगह कप्तानी करने में भी सक्षम हैं.

सरफराज़ खान

Sarfaraz Khan

रणजी ट्रॉफी 2021-22 और 2022-23 में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज़ खान को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है. हालांकि वे लगातार घरेलू टूर्नामेंट में रन बना रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है. अजीत अगरकर को शुभमन की जगह सरफराज़ को मौका देना चाहिए था. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी दूसरे मैच में 161 रनों की शानदार पारी का मुज़ाया पेश किया है, जिसमें 18 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.

देवदत्त पडिक्कल

publive-image

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया है. देवदत्त पडिक्कल ने इस सीज़न रणजी में पंजाब के खिलाफ 193 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने गोवा के खिलाफ भी 103 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें इंडिया A की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया. उन्होंने भी यहां निराश नहीं किया. इस मैच में पडिक्कल ने 126 गेंद में 105 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 17 चौके दर्ज थे. हालांकि उन्हें गिल की जगह इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता था.

ये भी पढ़ें: सिर्फ घर का शेर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, विदेश में जाते ही खुल जाती है पोल, रोहित शर्मा का है फेवरेट

ये भी पढ़ें: एक साथ 10 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, ऋतुराज कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित

team india Ind vs Eng shubman gill