युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप टीम में चुनने के लिए रची गई साजिश, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published - 06 Sep 2023, 02:05 PM

Yuzvendra Chahal की जगह Kuldeep Yadav को World Cup 2023 टीम में चुनने के लिए रची गई साजिश, हुआ चौंका...

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. इस टीम में एकमात्र स्पिनर शामिल हैं और वो हैं बाएं हाथ के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav). विश्व कप की टीम में कुलदीप यादव को आर अश्विन जैसे अनुभवी और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे बेहतरीन स्पिनर पर तरजीह देकर चुना गया है. आईए जानते हैं कि ये कैसे संभव हुआ है.

इस वजह से कुलदीप को मिली जगह

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

एक समय था जब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी वे किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे थे लेकिन पिछले 2-3 महीने कुलदीप यादव के लिए बेहतरीन रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया में मौके मिले जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने पहले एशिया कप और फिर विश्व कप (World Cup 2023) में अश्विन और चहल जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह बना ली. बता दें कि कुलदीप ने पिछले 13 वनडे में 23 विकेट झटके हैं.

इस पूर्व दिग्गज ने निभाई भूमिका

Sunil Joshi
Sunil Joshi

कुलदीप यादव की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी की बड़ी भूमिका रही है. कुलदीप यादव जब टीम से बाहर थे तो सुनील जोशी बीसीसीआई में चयनकर्ता थे. चयनकर्ता पद से मुक्त होने के बाद एनसीए में जोशी ने कुलदीप के साथ मेहनत की उनके एक्शन और उनकी तकनिक पर काम किया और उसी का परिणाम है कि कुलदीप मौजूदा दौर में भारत के नंबर वन स्पिनर बन गए हैं और टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व विश्व कप (World Cup 2023) में करने जा रहे हैं.

रिकी पोंटिग की भी रही भूमिका

Ricky Ponting
Ricky Ponting

कुलदीप यादव के खराब फॉर्म का सिलसिला कुछ ऐसा था कि उन्हें उनकी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी सभी मैचों में मौका नहीं दे रही थी. केकेआर से दिल्ली कैपिटल्स में आना उनके लिए फायदेमंद रहा. हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें काफी समय दिया और उनके साथ काम करते हुए उन्हें खेलने के भरपूर मौके दिए. IPL में मिले मौके का फायदा कुलदीप यादव ने उठाया और टीम इंडिया में वापसी का रास्ता तैयार किया. इस प्रकार दिल्ली कैपिटल्स और रिकी पोंटिंग भी कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी में बड़े सहायक रहे हैं.

ये भी पढे़ें- बांग्लादेश को हराने के लिए हारिस रऊफ ने की बेईमानी! LIVE मैच में अंपायर की आंखों में झोंकी धूल, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

World Cup 2023 team india Yuzvendra Chahal kuldeep yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.