Hardik Pandya: 15 दिसंबर साल 2023 को मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को नया कप्तान घोषित किया. मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद मुंबई इंडियंस के करोड़ों फैंस हार्दिक को ट्रोल करने लगे.
रोहित को अचानक कप्तानी से हटाना कई क्रिकेट पंडितों के अलावा फैंस के भी समझ से परे था. आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला मुंबई ने अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था. इस मैच में हार्दिक पंड्या की ट्रोलिंग शुरू हुई. 2 महीने तक लगातार ट्रोलिंग के बाद आखिरकार हार्दिक ने केवल 30 दिन में अपने ट्रोलर्स को अपना फैन बना लिया.
लगातार 6 महीने ट्रोल हुए Hardik Pandya
मुंबई ने जैसे ही हार्दिक को नया कप्तान बनाने का ऐलान किया. वैसे ही सोशल मीडिया पर हार्दिक को खूब ट्रोल किया जाने लगा. लेकिन हार्दिक का असली इम्तिहान आईपीएल 2024 के दौरान शुरू हुआ.वे जिस मैदान पर भी मुंबई के लिए खेल रहे होते थे उस मैदान पर दर्शकों द्वारा हूटिंग का सामना करना पड़ा.
आलम ये था कि भारत के पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कॉमेंटटेर संजय मांजरेकर को भी दर्शकों को चुप कराना पड़ा.लगातार हो रही ट्रोलिंग का असर हार्दिक की कप्तानी के अलावा उनके निजी प्रदर्शन पर भी देखनो को मिला और मुंबई आईपीएल 2024 प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी. हालांकि हार्दिक ने आईपीएल 2024 को एक बुरे सपने की तरह भुला दिया और बाद में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन कर अपने दुश्मनों को शुभचिंतक बना लिया.
30 दिन में पंड्या का बड़ा कारनामा
लगातार हो रही ट्रोलिंग से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का मनोबल काफी नीचे था. लेकिन उन्होंने अपने खेल को ताकत बनाई और फैसला किया कि वो टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए कमाल करेंगे. उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने बल्ले और गेंद का जौहर भी दिखाया. जब भी भारतीय टीम को हार्दिक की ज़रूरत पड़ी तब-तब उन्होंने अपना योगदान दिया. पूरे टूर्नामेंट में पंड्या ने 8 मैच की 6 पारियों में 48 की औसत के साथ 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए.
आखिरी ओवर में पलट दिया मैच का पासा
टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनने के लिए 16 रनों को डिफेंड करना था. कप्तान रोहित शर्मा ने भी पंड्या पर भरोसा जताया औऱ उन्हें गेंद थमा डाली.पंड्या ने पहली ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज़ डेविड मिलर को अपना निशाना बनाया और मैच को भारत की तरफर मोड़ दिया. उनकी स्टीक गेंदबाज़ी ने भारत को इस मुकाबले में 7 रनों से जीत दिला दी. फाइनल में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर पंड्या ने भारत को 13 साल बाद विश्व कप जीता दिया.
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
विश्व कप 2024 जीतने के बाद हार्दिक पंड्या भावुक हुए. उनका भावुक होकर टीम के सभी खिलाड़ियों से मिलना ये आज भी भारतीय फैंस के दिमाग में कैद हो चुका है. अपनी 6 महीने के खराब दौर पर उन्होंने कहा “मैं गरिमा में विश्वास करता हूं. जो लोग मुझे एक प्रतिशत भी नहीं जानते, उन्होंने मेरे बारे में बुरा कहा.लोगों ने बोला लेकिन कोई बात नहीं. मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए, हालात जवाब दे देते हैं. खराब समय हमेशा नहीं रहता."
ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Net Worth: शिखर धवन की नेटवर्थ, घर, सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट और कार कलेक्शन