VIDEO: "जल्दी कर फालतू टाइम पास मत कर", ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेईमानी पर रोहित शर्मा को आया भयंकर गुस्सा, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"जल्दी कर फालतू टाइम पास मत कर", ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेईमानी पर Rohit Sharma को आया गुस्सा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट का चौथा दिन समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए 480 रन के जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली है. चौथे दिन के आखिरी 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का मौका मिला इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने गेंदबाजों और फिल्डर्स पर चिल्लाते नजर आए.

अश्विन से क्या बोले रोहित?

ऑस्ट्रेलिया की तरफ ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड के साथ स्पिनर मैथ्यु कुन्हमैन आए. ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 6 ओवर खेलना था और शाम भी हो रही थी इसलिए हेड और कुन्हमैन ज्यादा से ज्यादा समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की इस रणनीति को खूब अच्छी तरह समझ रहे थे. इसलिए रोहित शर्मा ने गेंदबाजी कर रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कहा कि, 'जल्दी जल्दी गेंदबाजी करो, इन्हें समय बर्बाद मत करने दो.'  ये वाकया 5 वें ओवर का है.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634880248008544257?s=20

कुन्हमैन ने दिखाई बहादुरी

Did you bring your passport to Melbourne? Get a flight on Monday morning': Matt Kuhnemann reveals phone call from chief selector George Bailey | Sports News,The Indian Express

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड के साथ स्पिनर मैथ्यु कुन्हमैन ओपनिंग करने आए. कुन्हमैन के लिए ये एक बड़ा प्रमोशन था क्योंकि पहली पारी मे वे 11 वें नंबर पर आए थे. ओपनिंग मिलने के बाद कुन्हमैन ने दिलेरी दिखाई और एक बल्लेबाज की तरह भारतीय गेंदबाजों को झेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को कोई नुकसान नहीं होने दिए. दिन की समाप्ती पर कुन्हमैन ने 18 गेंदों का सामना किया था हालांकि उन्होंने अभी अपना खाता नहीं खेला है. हेड भी 18 गेंद पर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर खेलने के बाद बिना नुकसान के 3 रन है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर

India versus Australia: Usman Khawaja kills his ego, produces an Allan Border-like patient innings, scores a gritty unbeaten hundred | Sports News,The Indian Express

ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोटिल हैं और इसी वजह से वे ओपनिंग के लिए नहीं आए और उनकी जगह कुन्हमैन को भेजा गया. अगर ख्वाजा कल तक फिट नहीं होते हैं तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा होगा. बता दें कि उस्मान ख्वाजा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के टॉप स्कोरर हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: डबल सेंचुरी के लालच में सेल्फिश बने विराट, खुद जबरदस्ती उमेश को करवाया आउट, फिर दिखाई बेशर्मों वाली हंसी

Rohit Sharma Ravichandran Ashwin ind vs aus