Jofra Archar: इंग्लैंड की टीम के सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाजों में से एक जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड चोट के चलते कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. आर्चर को आईपीएल में भी मुंबई इंडियन्स ने खरीदा था लेकिन वो इंजरी के चलते इस सीजन फ्रेंचाइजी की ओर से नहीं खेल सके थे. ऐसे में अब इंग्लैंड के वाइट बॉल क्रिकेट कोच मैथ्यू मॉट् ने दोनों ही खिलाडियों के चोट से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए काफी अहम साबित होने वाला है.
मैथ्यू मॉट् ने दिया आर्चर पर ये बड़ा बयान
मैथ्यू मॉट् ने बताया है की जोफ्रा आर्चर (Jofra Archar) की चोट अभी भी उनकी वापसी पर सवालिया निशान लगा रही है. जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर अभी भी कुछ साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता है जबकि मार्क वुड की अगर रिकवरी की बात करें तो वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,
'जोफ्रा (Jofra Archar) के लिए वापसी करना अभी भी मुश्किल है. वुड से उम्मीद की जा सकती है की वो आगामी टूर्नामेंट से पहले वापसी कर सकते हैं. हम चाहते हैं की दोनों खिलाड़ियों की वापसी से हम काफी खुश होंगे लेकिन इस पर किसी का कंट्रोल नहीं होता है. वर्ल्डकप तक हम जो भी लायेंगे वो हमारे लिए बेस्ट होना चाहिए.'
रिकवरी पर कर रहा हूँ पूरी मेहनत- Jofra Archar
जोफ्रा (Jofra Archar) अभी अपनी टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. उम्मीद है की वो सितम्बर महीने में दोबारा गेंदबाज़ी करने की शुरुआत करें लेकिन इंग्लैंड के लिए अक्टूबर में वर्ल्ड कप में गेंदबाज़ी के लिए फुल फिट हो जायें इस बारे में कहना अभी जल्दबाजी होगी. वहीं आर्चर ने टीम में वापसी की उमीद जताई है. उन्होंने कहा,
'मैं (Jofra Archar) अभी भी मैदान में वापसी पर काम कर रहा हूं. इस सीज़न मुझे टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला लेकिन सितम्बर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में गेंदबाज़ी करना शुरू कर दूंगा. याद रखें कि विश्व कप अक्टूबर में शुरू हो रहा है.'
हम बता दें आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर महीने में होगी जिसका फाइनल मैच नवम्बर महीने में खेला जायेगा.
मार्क वुड का होगा एक और ऑपरेशन
अगर हम मार्क वुड की बात करें तो वो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मार्च में खेली गयी पिछली सीरीज से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. कोहनी में चोट की वजह से उन्हें एक ऑपरेशन करवाना पड़ा था. लेकिन अभी ताज़ा जानकारी के मुताबिक उन्हें एक और ऑपरेशन करवाना पड़ेगा जिस वजह से उनके अक्टूबर में वर्ल्ड कप के लिए फिट होने की सम्भावना बढ़ जाएगी.
इस बारे में स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए मार्क वुड ने कहा,
'मैं ईमानदारी से कहूँ तो मैं अभी भी फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूँ. हाल ही में मुझे पता चला की मेरा एक और ऑपरेशन किये जाने की जरुरत है. अगर मैं टी20 विश्व कप के लिए फिट रहना चाहता हूं तो मुझे इसे अभी सुलझाना होगा, जो कि लक्ष्य है.'