IPL 2023: डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबद के बीच आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला खेला गया. मैच को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइंटस ने अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ गुजरात प्ले ऑफ की रेस में जगह बना चुकी है. मैच काफी रोमांच से भरपूर था. शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया जिसके दम पर गुजरात ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. लेकिन मैच के दौरान गुजरात को बड़ा झटका लगा है. गुजरात का एक मैच विनर खिलाड़ी पूरे सीज़न से बाहर हो सकता है.
नूर अहमद को लगी चोट
गौरतलब है कि इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की सेना ने 9 विकेट खोकर 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में हैदराबाद 154 रन पर ही सिमट गई. हालांकि मैच के दौरान गुजरात के फिरकी गेंदबाज़ नूर अहमद बूरी तरह चोटिल हुए जिसका खामियाज़ा अब गुजरात को भुगतना पड़ सकता है. नूर अहमद की छोटी सी गलती के कारण पूरी टीम को नुकासन उठाना पड़ सकता है.
ऐसे घायल हुए नूर अहमद
दरअसल गुजरात की ओर से नूर अहमद 16वां ओवर करने के लिए आए थे. अपने ओवर की वह पांचवी गेंद कर रहे थे. हैदराबाद के बल्लेबाज़ हेनिकर क्लासेन क्रीज पर मौजूद थे. वह नूर की गेंद को बिलकुल सीधा खेलते हैं. जिसके बाद गेंद नूर अहमद को जाकर लग जाती है. शॉट में ज्यादा गति होने के कारण नूर खुद का बचाव कर नहीं कर पाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ता है.
Afganistan and Gujrat Titans spinner Noor Ahmad left the ground after being hit by a ball on the leg.#sportspavilionlk #lpl2023 #SLvsAFG pic.twitter.com/y3SQMuHXDb
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) May 15, 2023
गुजरात की बढ़ी चितांए
इस सीज़ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस के लिए नूर अहमद नें शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से गुजरात के लिए संकट मोचन भी साबित हुए हैं. नूर अहमद ने गुजरात के लिए 9 मैच खेलते हुए कुल 11 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने बेहद ही किफायती गेंदबाज़ी की है और 7.74 की इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. बता दें कि गुजरात ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.
यह भी पढ़ें: “अगर तू मेरे सामने आया तो…”, SRH के इस गेंदबाज को शुभमन गिल ने दी थी धमकी, मैन ऑफ द मैच बनकर बताई वजह