चोटिल अय्यर-हार्दिक बाहर, पंत-पाटीदार की वापसी, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 27 Oct 2025, 04:12 PM | Updated - 27 Oct 2025, 04:21 PM
Table of Contents
Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। अगले महीने से शुरू हो रही श्रृंखला के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं तो चोट से जूझ रहे एकदिवसीय उप कप्तान श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या को बाहर किया जा सकता है।
हालांकि, अय्यर की चोट का फायजदा रजत पाटीदार को मिल सकता है, जिनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर आग उगल रहा है तो ऋषभ पंत को भी वनडे स्क्वाड में जगह दी जा सकती है, ताकि चयनकर्ता उन्हें टेस्ट के बाद वनडे टीम में भी फिट कर सके।
चोटिल अय्यर-हार्दिक बाहर!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान एकदिवसीय टीम (Team India) के उप कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का अद्भुत कैच पकड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पता चला कि कैच के दौरान अय्यर इतनी तेजी से जमीन पर गिरे की उनके शरीर में इंटरनल ब्लींडग होने लगी।
हालांकि, उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है, जहां उनका उपचार जारी है और चोट की गंभीरता को देखते हुए 3 महीने से पहले उनकी वापसी असंभव है। अय्यर के अलावा हार्दिक पंड्या भी फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं और वनडे सीरीज में उनकी वापसी बेहद मुश्किल लग रही है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक सीरीज से पहले खुद को फिट साबित कर पाते हैं या फिर नहीं।
पंत-पाटीदार की वापसी!
वनडे टीम (Team India) में वापसी का ख्वाब देख रहे रजत पाटीदार का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर आग उगल रहा है। मध्यप्रदेश की कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले पाटीदार को उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल कर सकते हैं।
दरअसल, अय्यर का सीरीज में खेलना असंभव है और पंड्या भी फिट नहीं हैं। ऐसे में चयन समिति नंबर चार स्थान पर पाटीदार को आजमा सकती है। जबकि इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी फिट किया जा सकता है, जिन्होंने आखिरी वनडे 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत को केवल स्क्वाड में शामिल किया जाता है, या फिर कप्तान गिल उन्हें खेलने का मौका भी देंगे।
कब खेली जाएगी सीरीज?
भारत (Team India) बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर 2025, रविवार को होगी। तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच रांची स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर, बुधवार को रायपुर में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। जबकि 6 दिसंबर, शनिवार को वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला विशाखापट्टनम में आयोजित होगा।
बता दें कि, यह सीरीज भारत-साउथ अफ्रीका दोनों के लिए मुश्किल चुनौती होने वाली है, क्योंकि जहां भारत (Team India) की कप्तानी 25 वर्षींय शुभमन गिल करेंगे, जिनके पास केवल 3 वनडे मैचों में कप्तानी का अनुभव है। जबकि प्रोटियाज के सामने भारतीय परिस्थितियों से निपटने के चुनौती होगी।
Team India की संभावित एकदिवसीय स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप कप्तान/ विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा।
IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए हुए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 35 वर्षीय कप्तान 30 साल का उपकप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर