VIDEO: टूटा हाथ लेकर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी ने चटाई आवेश खान को धूल, एक ही हाथ से चौका जड़कर जीत लिया सभी का दिल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: टूटा हाथ लेकर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी ने चटाई आवेश खान को धूल, एक ही हाथ से चौका जड़कर जीत लिया सभी का दिल

रणजी ट्रॉफी का रोमांच क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुका है। आज यानी 1 फरवरी को होल्कर स्टेडियम में मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबले का दूसरा दिन खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम पहली पारी में 379 रनों पर सिमट चुकी है। लेकिन, भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी हनुमा बिहार (Hanuma Vihari) ने अपनी बहादुरी भरी बल्लेबजी से फैंस का दिल जीत लिया है। चोटिल होते हुए दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने क्रीज पर दोबारा आकर बांये हाथ से बल्लेबाजी कर हर किसी को चौंका कर रख दिया है। इसका एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चोट के बाद बांये हाथ से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतने Hanuma Vihari

हाथ टूटा लेकिन हौसले नहीं, दर्द से कहरा रहे हनुमा विहारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाएं हाथ से की बल्लेबाजी, वायरल हुआ VIDEO 1

दरअसल, वायरल वीडियो में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में (2020-21) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीताने वाले खिलाड़ी हनुमान बिहारी (Hanuma Vihari) रणजी के एक मैच के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए है। उन्हें दाएं हाथ में काफी दर्दनाक चोट लगी है। जिसके बाद उन्हें रिटायर्ट हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद जब आंध्र प्रदेश की टीम को उनकी जरूरत थी। तब उन्होंने दोबारा से मैदान पर आकर बल्लेबाजी की।

लेकिन, इस बार वह दाएं हाथ से नहीं बल्कि बायं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। उनकी इस पारी का एक वीडियों भी अब काफी सुर्खिया बटोर रहा है। इस वीडियो में हनुमा बिहार बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे है और गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज आवेश खान के हाथो में होती है। वह बिहारी को एक यॉर्कर गेंद डालते है। जिसे वह डिफेंस करते हुए बाउंड्री लाईन के बाहर चौके में तबदील कर देते है।

https://twitter.com/Abdullah__Neaz/status/1620675277042106368?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1620675277042106368%7Ctwgr%5E3c34ba8b4186bfb276c2af35eb9c82673682bd4a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fhanuma-vihari-came-to-play-in-ranji-trophy-with-a-broken-hand%2F

Hanuma Vihari का टेस्ट करियर

Vihari fights fractured wrist, bats left-handed in quarterfinal vs Madhya Pradesh - Sportstar

भारतीय टीम से खेल चुके हनुमान बिहारी (Hanuma Vihari) अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए है। लेकिन, उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रफी में भारत की जीत में बहुत अहम भूमिका निभाई थी। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी मैच को बचाने में कामयाब हुई थी। 29 वर्षीय बिहार ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 16 मैच खेली जिसमे उन्होंने 28 पारियो में 33.6 की शानदार औसत से 839 रन बनाए है। इसदौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी निकली है।व

indian cricket team हनुमा विहारी Hanuma Vihari Ranji Trophy 2022-23