दीप्ति की फिरकी के बाद, जेमिमा-हरमनप्रीत के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, भारत ने फाइनल में ली धमाकेदार एंट्री

author-image
Lokesh Sharma
New Update
INDW vs WIW - Team India won by 8 wickets

INDW VS WIW: बीते सोमवार यानि 31 जनवरी को भारत और वेस्टइंडीज (INDW VS WIW) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से शानदार जीत मिली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है।

भारत का अगला और फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को ईस्ट लंदन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा। इससे पहले भारत की टीम ने वेस्टइडीज की टीम को धूल चटाई। मैन इन ब्लू ने यह मुकाबला महज महज 13.5 ओवर में ही हासिल किया। आईए जानते है मैच का हाल इस लेख के जरिए।

कैरेबियाई टीम की शर्मनाक हार

Deepti Sharma and Rajeshwari Gayakwad shine as India beat West Indies by 8 wickets in Womens T20I Tri Series - INDW vs WIW: दीप्ति और राजेश्वरी की फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज टीम,

भारतीय महिला टीम के गेंदबाज कैरेबियाई टीम (INDW VS WIW) पर जमकर गरजी। उनकी धांरधार गेंदबाजी के आगे विपक्षी गेंदबाजो की एक नहीं चली। मैन इन ब्लू के सामने कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 95 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में भारत की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से महज 13.5 ओवरो में हासिल किया।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 42 रन जेमिमाह रॉड्रिगेज के बल्ले से निकले। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन दोंनो के बीच 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली। भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है।

भारत की शानदार गेंदबाजी

Ind-w Vs Sa-w T20 Live Streaming:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी भारतीय महिला टीम, जानें कब-कहां देखें मैच - Ind-w Vs Sa-w 1st T20 2023 Live Streaming Telecast Channel Where How To Watch

भारत और वेस्टइंडीज (INDW VS WIW) के बीच ट्राई सीरीज का 6वां मुकाबला 31 जनवरी को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम की कप्तान हेली मेथ्यूज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जो कि काफी हद तक असरदार साबित हुआ। भारत के गेंदबाज इस पूरे मुकाबले में विपक्षी बल्लेबाजो पर हावी होते हुए नजर आए।

मैन इन ब्लू ने मैथ्यूज एंड कम्पनी को निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर महज 94 रन बनाने दिए। जिसे भारत ने आसानी से हासिल किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट दीप्ती शर्मा ने लिए। इसके अलावा 2 विकेट पूजा वस्त्रकर और 1 विकेट राजेश्वरी गायवाड़ ने लिया। वहीं शानदार गेंदबाजी के लिए दीप्ती शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

harmanpreet kaur smriti mandhana Indian Women's Cricket Team INDW vs WIW