दीप्ति की फिरकी के बाद हरमन-ऋचा ने उड़ाई धज्जियां, वेस्टइंडीज को रौंदकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की ओर बढ़ा भारत

author-image
Mohit Kumar
New Update
INDW vs WIW - Team India Won

INDW vs WIW: दक्षिण अफ्रीका में जारी टी20 विश्वकप 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। आज यानि 15 फरवरी को टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी और पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदकर उससे भी धाकड़ अंदाज में विंडीज टीम की क्लास लगाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने लिए सेमीफाइनल के दरवाजे भी खोल लिए हैं। आइए जानते हैं भारत बनाम वेस्टइंडीज भिड़ंत में हरमनप्रीत कौर की टीम ने अपनी जीत की गाथा किस प्रकार लिखी।

दीप्ति शर्मा की बदौलत 118 पर सिमटी वेस्टइंडीज

Deepti Sharma of India celebrates the wicket of Afy Fletcher of West Indies for their 100th T20 international wicket during the ICC Women's T20 World...

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को दूसरे ही ओवर में उनके कप्तान के रूप में बड़ा झटका लग चुका था। हेले मैथ्यूज सिर्फ 4 रन के संयुक्त स्कोर पर दूसरे ही ओवर की पहली गेंद पर पूजा वस्त्रकर का शिकार हो गईं थी। इस मुश्किल परिस्थिति में स्टेफनी टेलर और शेमेन कैम्पबेल ने 73 रन की साझेदारी करते हुए भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। 13 ओवर के बाद विंडीज ने 1 विकेट का नुकसान होता देख बड़े शॉट लगाकर खेलने के प्रयास में लगातार अपने विकेट गंवाना शुरू कर दिए।

सबसे पहले दीप्ति शर्मा ने 73 रन की साझेदारी में सेंधमारी करते हुए शेमेन कैम्पबेल को चलता कर दिया। इसके बाद तो मानो वेस्टइंडीज की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। सिर्फ 2 रन के भीतर ही 3 विकेट गिरने के बाद विंडीज 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 118 रन बनाए। भारत की ओर से इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए गए, जिसके साथ वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे 100 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज भी बनीं।

रनचेज में लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी

Smriti Mandhana of India makes their way off after being dismissed during the ICC Women's T20 World Cup group B match between West Indies and India...

वहीं महज 119 रन का लक्ष्य सामने देखकर भारतीय सलामी बल्लेबाजों की ओर से ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की गई। शेफाली वर्मा ने पहले ही ओवर में 3 चौके जड़कर 14 रन हासिल किए। हालांकि उनकी साथी स्मृति मंधाना उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। 7 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन का योगदान देते हुए स्मृति की पारी खत्म हुई।

इसके बाद नंबर-3 पर आई पाकिस्तान के खिलाफ जीत की सबसे बड़ी नायिका रही जेमिमा रोड्रिग्स(1) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसी दौरान अच्छी बल्लेबाजी कर रही शेफाली(27) ने भी सिक्स मारने की फिराक में अपना विकेट गंवा दिया। आलम ये रहा कि सिर्फ 44 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत ने 3 विकेट गंवा दिए थे।

INDW vs WIW: ऋचा-हरमन की समझदारी से जीता भारत

India's Harmanpreet Kaur and India's Richa Ghosh run between the wickets during the Group B T20 women's World Cup cricket match between West Indies...

टॉप-3 बल्लेबाजों को गंवाने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलों में इजाफा होता हुआ नजर आ रहा था, ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर(31) ने मोर्चा संभालते हुए एक छोर संभाला। इसी दौरान दूसरे छोर से युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज ऋचा घोष (44*) ने अपने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ 65  गेंदों में 72 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

यह भी पढ़ें - VIDEO: स्मृति मंधाना में दिखी विराट कोहली की झलक, बिजली की रफ्तार से RUN-OUT करने के बाद दिया क्यूट रिएक्शन

harmanpreet kaur team india INDW vs WIW Richa Ghosh