INDW vs WIW: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को 155 रन से हराया. महिला वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया. भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते वेस्टइंडीज 318 रन का लक्ष्य रखा. वहीं वेस्टइंडीज टीम की टीम 165 रन पर ही ढे़र हो गई. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बल्ले शतकीय पारी देखने को मिली. उनकी इस जोड़ी की ट्विटर पर खूब तारीफ हो रही है और तो और इनकी तुलना विराट कोहली और एमएस धोनी से की जा रही है।
INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज को 165 रन से हराया
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 318 का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को 155 रन से हराया. क्योंकि भारत के दिए 318 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की टीम 165 रन पर ही ढे़र हो गई. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपना शतक 100 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा किया. लेकिन वो तेज खेलने की वजह से 107 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हो गईं.
वहीं स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों पर 123 रन बनाए. अपनी पारी में स्मृति मंधाना ने 13 चौक्के और 2 छक्के जड़े. हालांकि, 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर मंधाना वेस्टइंडीज की गेंदबाज कॉनेल की बॉल पर कैच आउट हो गईं. हरमनप्रीत कौर और मंधाना की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट गंवाकर 317 रन बोर्ड पर लगाए।
INDW vs WIW: भारतीय गेंदबजी में दिखी धार
हेले मैथ्यूज और डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज की पारी की शानदार शुरूआत की. पहले विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों 100 रन जोड़े. हेले मैथ्यूज 36 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गईं, वहीं उनकी जोड़ीदार डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 46 गेंदों में 62 रन बनाकर पवैलियन लोट गईं.
वेस्टइंडीज की तरफ से इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया. भारतीय टीम की गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गये. मिताली राज (Mithali Raj) ने 6 गेंदबाजों का इस मैच में इस्तेमाल किया था. इन सब गेंदबाजों ने अपने खाते में विकेट जोड़ा.
सोशल मीडिया पर छाईं भारतीय बल्लेबाज
https://twitter.com/I_am_Tilak45/status/1502501766264352770
Do you believe in numbers? Do you believe in magic? ✨ #HarmanpreetKaur #SmritiMandhana #INDvWI #CWC22 pic.twitter.com/eG1PdT4qAR
— The Bridge (@the_bridge_in) March 12, 2022
Jersey No. 7 🤝 Jersey No. 18
— Wisden India (@WisdenIndia) March 12, 2022
A special bond in India cricket 😍❤️#SmritiMandhana #HarmanpreetKaur #India #INDvWI #Cricket pic.twitter.com/7iWkVEsfgv
Hundred from Smriti Mandhana
— Wisden India (@WisdenIndia) March 12, 2022
Hundred from Harmanpreet Kaur
A special partnership guided India to a big total against West Indies in the 2022 Women's ODI World Cup 🔥#SmritiMandhana #HarmanpreetKaur #India #INDvWI #Cricket pic.twitter.com/KyIS7J1hJ0
What A comeback! @BCCIWomen 🇮🇳💙
— Ketan Nardhani (@ketan83) March 12, 2022
Super Legendary batting performace by @mandhana_smriti and @ImHarmanpreet The Twin Ton & Superb Bowling Performance By Our Bowlers Made Us Win This Match ❤️👏 #BleedBlue#INDvWI #CWC22 @imfemalecricket pic.twitter.com/QzOoaIy0LY
That's what we call a comeback! Never ever write off @BCCIWomen . 🇮🇳💙
— Mona Meshram (@MonaMeshram30) March 12, 2022
Legendary batting performace by @mandhana_smriti and @ImHarmanpreet That was some brilliant innings made us all proud! Super happy by the twin ton. Come on, Let's finish this off in style. #INDvWI #CWC22 pic.twitter.com/G9Jy4BItNs
Do you believe in numbers? Do you believe in magic? ✨ #HarmanpreetKaur #SmritiMandhana #INDvWI #CWC22 pic.twitter.com/eG1PdT4qAR
— The Bridge (@the_bridge_in) March 12, 2022