INDW vs UAEW: शेफाली-शेहरावत की तूफानी बल्लेबाजी ने उड़ाए विरोधियों के परखच्चे, 122 रन से भारत ने विश्वकप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

author-image
Rahil Sayed
New Update
INDW vs UAEW: शेफाली-शेहरावत की तूफानी बल्लेबाजी ने उड़ाए विरोधियों के परखच्चे, 122 रन से भारत ने विश्वकप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

INDW vs UAEW: आईसीसी महिला अंडर 19 विश्वकप में भारत और यूएई के बीच 16 जनवरी को विलोमूरे पार्क, बेनोनी में मुकाबला खेला गया. जिसको शेफाली वर्मा की आगुआई वाली भारतीय टीम 122 रनों के बड़े अंतराल से अपने नाम कर लिया.

यह विश्वकप में भारत की दूसरी जीत थी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. भारत की मौजूदा फॉर्म को देखकर लग रहा है कि टीम आसानी से नोक आउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लेगी. हालांकि आइये जानते हैं कि भारत और यूएई (INDW vs UAEW) के बीच खेले गए मुकाबले में क्या-क्या घटा.

INDW vs UAEW: भारतीय महिला टीम ने दिया 220 रनों का विशाल लक्ष्य

INDW vs UAEW

आपको बता दें कि यूएई की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर (INDW vs UAEW) पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी गलत साबित हुआ. भारतीय महिला टीम के सलामी बल्लेबाज़ श्वेता शेहरावत और शेफाली वर्मा ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दी. जहां श्वेता ने नाबाद 74 रनों की तूफानी पारी खेली.

वहीं कप्तान शेफाली वर्मा ने भी 34 गेंदों में 229.41 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 78 रन की आतिशी पारी खेल कोहराम मचा दिया. शेफाली की इस ताबड़तोड़ पारी में 12 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इसके अलावा रिचा घोष ने भी 49 रनों की अच्छी पारी खेली.

भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए और यूएई के सामने 220 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. ग़ौरतलब है कि 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लेने वाली समाइरा यूएई की सबसे सफल गेंदबाज़ रही.

INDW vs UAEW: यूएई की बल्लेबाज़ी रही पूरी तरह से फ्लॉप

यूएई टीम की बल्लेबाज़ी दूसरी पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रही. ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह मैच जीतने के लिए बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. यूएई महिला क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर महज़ 97 रन बनाए. जिसके चलते वह यह मुकाबला 122 रनों के बड़े अंतराल से हार गए.

यूएई की तरफ से सबसे ज़्यादा 26 रन महिका गौर ने बनाए. वहीं 4 ओवर में 3.5 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन देकर 1 विकेट चटकाने वाली तितास साधु भारतीय टीम की इस मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं.

यह भी पढ़े: ‘ठरकी बाबर से उम्मीद ही यही थी…..’ बाबर आजम का अश्लील MMS वीडियो हुआ वायरल, तो भारतीय फैंस ने जमकर किया ट्रोल

शेफाली वर्मा Shafali Verma श्वेता शेहरावत Shweta Sehrawat