INDW vs THAI: जिस टीम ने पाक को चटाई थी धूल, उसी को भारत ने 6 ओवर में हराकर एशिया कप के फाइनल का रास्ता किया आसान
Published - 10 Oct 2022, 10:25 AM

INDW vs THIW: भारतीय महिला टीम और थाईलैंड के बीच खेले गए एशिया कप 2022 के 19वें मुकाबले में टीम इंडिया ने विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए. यूं तो दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद थी. लेकिन, हुआ कुछ उल्टा ही. पाकिस्तान जैसी टीम को रौंदने वाली थाईलैंड की पूरी टीम महज 15.1 ओवर में सिर्फ 37 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद 38 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम में महज 6 ओवर में ही इस टारगेट को हासिल कर लिया और 9 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की. इस विजय के साथ भारत ने सेमीफाइनल की राह भी आसान कर ली है.
INDW vs THIW मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का रहा पूरा दबदबा
भारतीय टीम ने आज टॉस जीत पर पहले गेंदबाज़ी का का फैसला लिया. टीम की कप्तान स्मृति मंधाना का यह फैसला एक दम सटीक साबित हुआ. थाईलैंड (INDW vs THIW) की दोनों सलामी बल्लेबाज़ क्रमश: 12 और 6 रन बनाकर आउट हो गयी. इसके बाद कप्तान नरुमोल चवाई भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. नंबर चार पर चनिदा सुथिरुआंग पहली ही गेंद पर स्नेह राणा का शिकार बन गयी. सोर्निनिन टिपोच, फणीता माया और रोज़नन कनोह कोई भी क्रीज़ पर टिक कर बल्लेबाज़ी करने में कामयाब नहीं रही. सिर्फ नन्नापट 12 रन बनाकर पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रही उनके अलावा कोई भी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुँच सकी.
भारतीय गेंदबाज़ी की बात करते तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. स्नेह राणा सबसे सफल गेंदबाज़ रही जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देखर 3 विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड ने 2-2 विकेट अपने नाम किये है. एक विकेट मेघना सिंह ने चटकाकर थाईलैंड की पारी को खत्म किया.
भारतीय बल्लेबाजों ने 10 विकेट से जीता मैच
भारतीय टीम (INDW vs THIW) के लिए इस चौथे से स्कोर का पीछा करने मेघना और शेफाली वर्मा पारी की शुरुआत करने उतरी. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली वर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी. सबभिनेनी मेघना ने 20रन और पूजा वस्त्राकर ने 12 रनों की पारी खेल कर टीम इंडिया को जीत दिलवाई. थाईलैंड की गेंदबाज़ी के लिए मैच में कुछ था ही नहीं. नट्टया बूचथम ने एक विकेट अपने नाम किये जबकि थिपाचा पुत्थवॉन्ग ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए छोटे से स्कोर को बचाने की एक नाकाम कोशिश की. भारत ने यह मैच 9 विकेट से अपने नाम किया. टीम इंडिया अब 5 मैचों में 4 जीत के साथ टॉप पर काबिज़ है.
Tagged:
Deepti Sharma Women Asia Cup 2022 Pooja Vastrakar Sneh Rana