IND W vs SL W: जेमिमा के तूफान के बाद, दीप्ति की आंधी में उड़ी श्रीलंका, भारत ने शानदार जीत के साथ किया एशिया कप का आगाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
INDW vs SLW

IND W vs SL W:महिला एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और श्रीलंका (INDW vs SLW) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत सिलहट डिस्ट्रिक स्टेडियम में हुई। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमानप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टीम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं रही, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 151 रनों का टारगेट श्रीलंका को दिया। जवाब में श्रीलंकाई टीम दिए हुए टारगेट को हासिल करने में बुरी तरह से असफल हुई। लंकाई टीम संयुक्त रूप से सिर्फ 109 रनों पर ढेर हो गई और भारत के खाते में 41 रनों की शानदार जीत आई।

INDW vs SLW: जेमिमा रोड्रिग्ज ने किया टीम के लिए शानदार प्रदर्शन

Jemimah Rodrigues

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम (INDW vs SLW) को अच्छी शुरुआत नहीं रही। टीम की सलामी बल्लेबाज शफली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हो गई, जबकि स्मृति मंधाना ने 6 रन बनाए। इनके अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रनों की पारी खेली। इस स्कोर के साथ वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज रही।

वहीं डायलन हेमलता ने 13 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋचा घोष ने 9 रन और पूजा वत्सकर ने 1 रन की पारी खेली। जहां टीम की सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुई, वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने अपनी आतिशी पारी का नजराना पेश किया और टीम के लिए 76 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर टीम 151 रनों का टारगेट सेट करे में सफल हुई।

श्रीलंका बल्लेबाजी में आई फ्लॉप नजर

INDW vs SLW

दिए गए टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी बेहद ही खराब रही। टीम के बल्लेबाज कुछ भी खास नहीं कर पाई। पारी की शुरुआत करने के लिए आई हर्षिता स्माराविक्रमा 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गई, जबकि दूसरी सलामी बल्लेबाजी चमारी अटापट्टू 5 रन बनाकर विदा हुई।

वहीं, नीलाक्षी डिसिल्वा ने 3 रन बनाकर और कविषा दिलहारी एक रन बनाकर आउट हुई। इनके अलावा ओशादी रणसिंघे और अचिनी कुलासूर्या क्रमश: 4 रन और एक रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद टीम (INDW vs SLW) 109 रन बनाने पर ही सफल हो पाई।

दीप्ति शर्मा ने टीम के लिए किया शानदार प्रदर्शन

INDW vs SLW

वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम (INDW vs SLW) इस डिपार्टमेंट में कमाल की नजर आई। टीम के लिए बेस्ट गेंदबाजी डायलन हेमलता और दीप्ति शर्मा ने की। हेमलता ने टीम के लिए 2.2 ओवरों में तीन विकेट ली, जबकि दीप्ति ने 3.75 इकानॉमी रेट दो विकेट अपने नाम दर्ज किया। इनके आलवा पूजा वस्त्रकार ने दो विकेट हासिल की। वहीं, राधा यादव ने एक विकेट हासिल की। ऐसी गेंदबाजी के बाद श्रीलंका की टीम 109 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका के ओर से ओशादी रणसिंघे ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट लिए।

team india indian cricket team Women Asia Cup 2022 IND W vs SL W