INDW vs SAW: वनडे और टेस्ट मैचों के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 5 जुलाई को खेला गया, जिसमें अफ्रीकी महिला टीम ने वर्ल्ड कप 2024 में पुरूष टीम को मिली हार का बदला लिया और शानदार जीत दर्ज की।
मेहमान टीम की जीत में ताजमिन ब्रिट्स ने काफी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 81 रनों की धुंआधार पारी खेली। उनके द्वारा खेली गई पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही। ताजमिन ब्रिट्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। तो चलिए आपको इस मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
INDW vs SAW मैच में ताजमिन ब्रिट्स ने शानदार पारी खेली
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका (IND-W vs SA-W ) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओपनिंग जोड़ी कप्तान लॉरा वॉलार्ड और ताजमिन ब्रिट्स मैदान पर उतरीं।
इस जोड़ी ने 50 रनों की साझेदारी की। फिर लौरा वॉलार्ड 22 गेंदों में 33 रन बनाकर लौटीं। टैजमिन ब्रिट्स ने दूसरे विकेट के लिए मारिजाने कैप के साथ 96 रनों की साझेदारी की। मारिजाने ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। टैजमिन ब्रिट्स ने 56 गेंदों में 81 रन बनाए। क्लो ट्रायोन 12 और नादिन डी क्लार्क 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं।
पूजा वस्त्रकार और राधा यादव की मिली 2-2 सफलता
गेंदबाजी की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका (INDW vs SAW) के बीच पहले महिला टी20 मैच में पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। उन्होंने 20वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 विकेट लिए। उनके साथ राधा यादव ने भी 2 विकेट लिए।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया (INDW vs SAW) की शुरुआत बेहद धीमी रही। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी मैदान पर बेहद धीमी नजर आई। शेफाली ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए। जबकि मंधाना ने 30 गेंदों में अपना विकेट बचाते हुए 48 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं दयालन हेमलता भी कुछ खास नहीं कर सकीं।
कप्तान हरमनप्रीत का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। हालांकि जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद पारी ने भारत की जीत की उम्मीदें जरूर जगाईं। लेकिन इसमें वह विफल रहीं। उन्होंने 30 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। नतीजतन भारत निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 177 रन ही बना सका और 12 रनों से मैच हार गया।
साउथ अफ्रीका ने सीरीज में बढ़त बनाई
गेंदबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीका की तरफ से टीम इंडिया (INDW vs SAW) की अयाबोंगा खाका, नादिन डी क्लार्क, नॉनकुलुलेको म्लाबा, क्लो ट्रायोन चारों ने 1-1 विकेट लिया। पहला मैच जीतकर अफ्रीकी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
ये भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं रोहित-विराट, जानिए कब दोबारा आएंगे मैदान पर