भारतीय महिला टीम कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup 2022) के 28वें मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया. जिसमें मिताली राज ने शानदार बल्लेाबाजी करते हुए 68 रनों की पारी खेली. इस अर्धशतक लगाने के बाद मिताली राज (Mithali Raj) वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में और सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.
बीसीसीआई वूमेंस ने दी बधाई
Youngest Indian to score 50 in WC - Mithali Raj
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 27, 2022
Oldest Indian to score 50 in WC - Mithali Raj
Pure class, quality and longevity. Well done, skip @M_Raj03 🙌🏾🙌🏾 pic.twitter.com/4HbpjPm12P
भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन कप्तान विदेशी सरजमीं पर शानदार 68 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के बाद बीसीसीआई वूमेंस (BCCI Women) ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में और सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक जड़ने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 17 साल 363 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया.
वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार बनाए 50 रन
विश्वकप में देखा जाता है कि कप्तान के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं. जिसके चलते उनके बल्ले से रन निकलना कम हो जाते हैं, वहीं कप्तान को खराब फॉर्म की वजह से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. लेकिन इस बात को भारतीय महिला टीम कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने गलत सिद्ध करके दिखा दिया.
वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान (महिला और पुरुष) सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में मिताली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने 9वीं बार यह कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकीं पोंटिंग ने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में नौ बार 50 से ज्यादा रन की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर किया ये कारनामा
कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज है जिन्हें तोड़ने के लिए भारतीय खिलाड़ी काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे. मिताली ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 31 मैच खेले हैं. इन 31 मैचों में उन्होंने 54.23 के औसत से 1139 रन बनाए हैं. मिताली राज पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं, जिसने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
मिताली राज भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए दो बार दो वर्ल्ड कप फाइनल में टीम की कप्तानी की है. वह ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती ऐसी महिला खिलाड़ी हैं.