INDW vs SAW: डेब्यू पर ही अमनजोत कौर ने उड़ा दी अफ्रीकी टीम की धज्जियां, तो दीप्ति की फिरकी ने मचाई तबाही, भारत ने 27 रन से दर्ज की शानदार जीत

Published - 20 Jan 2023, 05:46 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:28 AM

INDW vs SAW: डेब्यू पर ही अमनजोत कौर ने उड़ा दी अफ्रीकी टीम की धज्जियां, तो दीप्ति की फिरकी ने मचाई त...

INDW vs SAW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 19 जनवरी गुरुवार को ईस्ट लंदन बफ़ेलो पार्क में ट्राई सीरीज़ का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 27 रनों से बाज़ी मार ली. भारत ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के साथ खेली जा रही इस ट्राई सीरीज़ का आगाज़ जीत के साथ किया है. जिसका फायदा टीम को आगामी मुकाबलों में मिल सकता है. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले (INDW vs SAW) में क्या-क्या घटा.

INDW vs SAW: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले चुनी थी गेंदबाज़ी

South Africa Women banking on proven method

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सुने लुस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. जिसके चलते भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे और मेज़बानों के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था.

भारत के लिए सर्वाधिक रन इस मैच ,में अमनजोत कौर ने बनाए थे. उन्होंने 7 चौकों की मदद से 41 रन जड़े थे और वह अंत तक नाबाद भी रही थी. इसके अलावा यास्तिका भाटिया और दीप्ति शर्मा ने क्रमश : 35 और 33 रनों की अच्छी पारी खेली थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ नोनकुलुलेको म्लाबा रहीं. जिन्होनें 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए.

INDW vs SAW: भारतीय गेंदबाज़ों ने अपनी गेंदबाज़ी से मचाया कोहराम

INDW vs SAW

पहली पारी में साधारण बल्लेबाज़ी के बाद टीम इंडिया ने गेंदबाज़ी में अच्छा दमखम दिखाया और दक्षिण अफ्रीका को 148 रनों के अंदर सीमित रखने में सफल रही. साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई. जिसके चलते उन्होंने 27 रनों से मुकाबला गवा दिया. अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज़्यादा 29 रन उनकी कप्तान सुने लुस ने बनाए.

इसके साथ ही बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ी की तो, इस मैच में भारत के लिए 3 विकेट लेने वाली सबसे सफल गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा रहीं. वहीं देविका वैद्या ने भी 2 विकेट लिए. इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा और राधा यादव को भी 1-1 सफलता मिली. बहरहाल, अमनजोत कौर को 41 रनों की पारी के लिए "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के खिताब से नवाज़ा गया है.

यह भी पढ़ें: “खत्म हो जायेगा उसका करियर…” युसूफ पठान ने बताया सूर्या के करियर की सबसे बड़ी कमी

Tagged:

INDW vs SAW Indian Women's Cricket Team दीप्ति शर्मा