भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम (INDW vs SAW) के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 27 मार्च को खेला गया. कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनका ये निर्णय टीम के आगाज के साथ सही साबित हुआ. आज के मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी ने जबरदस्त कमाल किया और टीम को शानदार शुरूआत दिलाई. मध्यक्रम के बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम (INDW vs SAW) को जीत के लिए 274/7 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी अफ्रीकी टीम ने इस रोमांचक मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.
अच्छी रही भारतीय टीम की शुरूआत मिताली ने भी खेली कप्तानी पारी
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम (INDW vs SAW) के बीच मुकाबले के आगाज से पहले कप्तान मिताली और और विरोधी मेजबान सुने लूस की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष टीम इंडिया की ओर रहा. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी के लिए स्मृति मंधाना के साथ युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा उतरी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ साझेदारी हुई. शेफाली वर्मा इस मैच में रनआउट का शिकार हुईं.
46 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 53 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान दूसरी छोर से आज स्मृति मंधाना का भी बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 71 रन की जबरदस्त पारी खेली और चौकों-छक्कों की बरसात की. यास्तिका भाटिया आज सिर्फ 2 रन बनाकर विकेट गंवा बैठीं. लेकिन, कप्तान मिताली राज ने भी मेजबानी पारी खेली और 68 रन बनाए. दूसरे छोर से कप्तान का साथ हरमनप्रीत कौर ने दिया. उन्होंने 48 रन की लाजवाब पारी खेली.
भारत ने जीत के लिए दिया था 274 रन का लक्ष्य, शबनिम-मसाबाटा को मिली सबसे अधिक सफलता
वहीं पूजा (3), ऋचा (4) रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी. जबकि स्नेह राणा 1 और दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर नाबाद रहीं. शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य रखा था. वहीं विरोधी टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शबनिम इस्माइल और मसाबाटा क्लास ने लिए. दोनों को 2-2 सफलताएं मिलीं. जबकि अयोबोंगा खाका और क्लोई ट्राइऑन को 1-1 कामयाबी हासिल हुई.
लॉरा और वुलफार्ट के बीच हुई थी शतकीय साझेदारी
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम (INDW vs SAW) के बीच खेले गए इस मुकाबले में जीत के लिए मिले 274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज लिजेल ली 6 रन बनाकर हरमनप्रीत के हाथों रनआउट का शिकार हुईं. इसके बाद ओपनिंग बल्लेबाज लॉरा वुलफार्ट का साथ लारा गुडॉल ने दिया. दोनों के बीच ताबड़तोड़ साझेदारी हुई. खासकर जबरदस्त फॉर्म में चल रही वुलफार्ट ने एक बार फिर अर्धशतक ठोका और टीम के स्कोरबोर्ड को जबरदस्त तरीके से चलाया.
दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इस जोड़ी पर ब्रेक राजेश्वरी गायकवाड़ ने लगाया. उन्होंने लारा गुडॉल को 49 रन पर आउट किया. इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया और सेट बल्लेबाज लॉरा वुलफार्ट को 80 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद 22 रन बनाकर खेल रहीं कप्तान सुने लूस को हरमनप्रीत ने एलबीडब्ल्यू किया.
हार के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का टूटा सपना
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम (INDW vs SAW) के बीच इस मुकाबले में उस दौरान मुकाबला पलटा जब ऑलराउंडर मरीजान काप ने 32 रन की पारी खेली. अपने पाले में मैच करने के बाद टीम इंडिया की मिसफील्ड और खराब गेंदबाजी ने इस मैच का रोमांच पलट दिया. क्लोई ट्रॉइऑन ने 9 गेंदों पर 17 रन जड़े. वहीं अनूभवी बल्लेबाज मिनॉन ड्रुपी ने भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित किया.
आखिरी का ओवर बेहद रोमांचक रहा. दीप्ति शर्मा के हाथों में गेंद थी और सेमीफाइनल में पहुंचने की ये जंग अंतिम तक चली. लेकिन, आखिर में अफ्रीका ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. तो वहीं टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है. लीग स्टेज मैच के ख्तन होने के साथ ही भारत के इस वर्ल्ड कप 2022 का सफर भी खत्म हो गया है.