INDW vs SAW: भारत की हार के बाद NO-BALL पर भड़के फैंस, मीम्स के जरिए जाहिर कर रहे प्रतिक्रिया

author-image
Rubin Ahmad
New Update
INDW vs SAW

INDW vs SAW: आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup 2022) का 28 वां मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. भारतीय कप्तान मिताली राज ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका नेअंतिम ओवर में जीत दर्ज की. दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर प्रीज को आउट करके भारत को 8वीं सफलता दिला ही दी थी, मगर बाद में वो नो बॉल निकली. इस नो बॉल के ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया

INDW vs SAW

साउथ अफ्रीका महिला टीम 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी. महज 14 रन पर लिज़ेल ली के रूप में अफ्रीका को पहला झटका लगा. उसके बाद लौरा वोल्वार्ड्टो और लारा गुडऑल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लौरा वोल्वार्ड्टो ने 80 और लारा गुडऑल ने 49 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान सुने लुउस खास कमाल नहीं दिखा पाईं और 22 रन बनाकर आउट हो गई. साउथ अफ्रीका की इस जीत में मिग्नॉन डू प्रीज़ो ने अहम योगदान निभाया. मिग्नॉन  ने 52 रन की नाबाद पारी खेलकर आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई.

हालांकि 49वें ओवर की 5वीं गेंद पर नो-बॉल वाले अंपायर के फैसले ने भारत से मानो जीत छीन ली। चूंकि यदि वो विकेट भारत के खाते में आता, तो टीम इंडिया के जीत के आसार और बढ़ जाते। मगर अब हार के साथ भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट चुका है। तो वहीं सोशल मीडिया पर फैंस NO-BALL वाले फैसले पर नाराज नजर आ रहे हैं।

 नो बॉल पर सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

https://twitter.com/MitreshPatil248/status/1508005720796839946?s=20&t=q7xItKIFKU_xU8m7F4I1Lg

https://twitter.com/Abhisochanahi7/status/1508001985064480772

https://twitter.com/UGwalwanshi/status/1508002958671511552

https://twitter.com/Tonishark3/status/1508000026320306177

team india mithali raj SOUTH AFRICA ICC Women's World Cup 2022 IND VS SA INDW vs SAW Sune Luus World Cup 2022