INDW vs PAKW: भारतीय पुरुष टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी अतरंगी बल्लेबाजी शैली के लिए विश्व क्रिकेट में एक अलग ही मुकाम हासिल कर चुके हैं। क्रिकेट के गलियरों में बहुत से खिलाड़ी सूर्या के बल्लेबाजी के अंदाज को अपनाने की कोशिश करते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें पुरुष खिलाड़ियों के साथ ही महिला खिलाड़ी भी शामिल है। इसका सबूत भारत बनाम पाकिस्तान महिला क्रिकेट के मुकाबले में देखा गया। जिसमें सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये थी कि पाक खिलाड़ी ने सूर्या के अंदाज में बैटिंग करते हुए विकेट के पीछे से अजीब-गरीब शॉट खेल डाला।
सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट खेलीं पाकिस्तानी खिलाड़ी
12 फरवरी को महिला टी20 विश्वकप 2023 में भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरे थे। पाक कप्तान बिस्माह माहरूफ़ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने खुद शानदार फिफ्टी जड़ते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाने का काम किया। इस दौरान उनका साथ सिर्फ आएषा ने दिया। लेकिन पाक की एक और बल्लेबाज सिदरा अमीन इस समय मुख्य चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि उन्होंने इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के अंदाज में एक शॉट खेला।
दरअसल, पाक टीम की पारी के 10वें ओवर के दौरान शेफाली वर्मा गेंदबाजी करने के लिए आई थी और चौथी गेंद पर अमीन स्ट्राइक पर थी। इस गेंद पर वह ऑफ साइड की ओर जाते हुए अपने विकेट के पीछे चली गईं और गेंद को हल्के से मिड ऑन की दिशा में खेल डाला। इस शॉट को देखकर बहुत से फैंस को सूर्यकुमार यादव की याद जरूर आ गई, क्योंकि वह भी इसी प्रकार के निराले और अतरंगी शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1624773325116559361?s=20&t=dUO8a8vZN-bQps1czLJ2eA
यह भी पढ़ें - OUT होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खोया आपा, पवेलियन लौटते हुए करने लगीं गाली-गलोच, वायरल हुआ VIDEO