OUT होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खोया आपा, पवेलियन लौटते हुए करने लगीं गाली-गलोच, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Mohit Kumar
New Update
Pakistani Player Abused Her team mate after getting OUT video goes viral

INDW vs PAKW: क्रिकेट के मैदान में अक्सर खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिलती है। पुरुष क्रिकेट में लगभग हर दूसरे मैच में ऐसे दृश देखने को मिलते हैं, बहुत से खिलाड़ी तो अपने गुस्सैल रवैया के लिए ही पहचाने जाते हैं। जिसमें विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, युवराज सिंह और शोएब अख्तर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। इसी बीच महिला क्रिकेटर भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं है। इसकाा मुजायरा 12 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्वकप 2023 के मुकाबले के दौरान देखा गया जब पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने विकेट गंवाने के बाद आपा खोते हुए साथी खिलाड़ी के साथ बदसुलूकी कर डाली।

OUT होने के बाद आग बबूला हुईं जावेरिया खान

दरअसल, महिला टी20 विश्वकप 2023 में 12 फरवरी को भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी। पाक कप्तान बिस्माह माहरूफ़ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया, लेकिन उनका यह निर्णय किसी भी सूरत में उनके पक्ष में जाता हुआ नजर नहीं आया। सलामी बल्लेबाज जावेरिया खान महज 10 रन के संयुक्त स्कोर पर पवेलियन की राह लौट गईं।

दीप्ति शर्मा के ओवर की चौथी गेंद पर जावेरिया ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग पर खड़ी भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में चली गई। वहीं अपना विकेट जाता देख जावेरिया ने आपा खो दिया और पवेलियन लौटते हुए अपनी साथी खिलाड़ी को गुस्से में देखा और कुछ अपशब्द कह डाले। इसके बाद नंबर-3 पर जब उनकी कप्तान आईं तो उनके साथ भी उनकी तीखी नोक-झोंक देखी गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1624758908052205569

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, अब इस जगह खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

harmanpreet kaur IND vs PAK