भारत-पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मैच में टॉस जीतकर कप्तान मिताली राज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ये निर्णय टीम के लिए शुरूआत में बेहद खराब रहा. सलामी बल्लेबाज को तौर पर स्मृति मंधाना के साथ उतरी शेफाली वर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई थीं. टीम इंडिया 50 ओवर के इस मैच में 7 विकेट खोकर 244 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और पूरी पारी 137 रन पर सिमट गई.
कप्तान मिताली समेत मध्यक्रम के खिलाड़ियों का बल्ला रहा फ्लॉप
भारत-पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने भले ही पहला विकेट जल्दी खो दिया था. लेकिन, स्मृति मंधाना ने निराश नहीं किया. उन्होंने इस मुकाबले में 52 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनका साथ दीप्ति शर्मा ने दिया और उन्होंने 40 रन की लाजवाब पारी खेली. मंधाना और दीप्ति की ओर से मिली बेहतरीन शुरूआत का फायदा उठाने में भले ही मध्यक्रम के बल्लेबाज चूक गए.
लेकिन, पुछल्ले खिलाड़ियों ने इसका पूरा फायदा उठाया. मिताली राज महज 9 रन बनाकर चलती बनी. तो वहीं हरमनप्रीत कौर का भी बल्ला शांत रहा. महज 5 रन बनाकर निदा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठी. रिचा घोष के बल्ले से सिर्फ 1 रन की पारी निकली. जबकि बेक टू बैक 3 विकेट गिरने के बाद यहां से टीम की पारी को स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर ने संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच बड़ी साझेदारी हुई.
टीम इंडिया ने जीत के लिए दिया था 244 रन का लक्ष्य, स्नेह राणा और पूजा ने पारी का रहा खास योगदान
भारत-पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच हुए इस मुकाबले में स्नेह राणा ने नाबाद 53 और पूजा ने 67 रन की पारी खेली. वहीं 6 रन बनाकर गोस्वामी नाबाद रहे. जीत के लिए टीम इंडिया ने 244 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. पाकिस्तान टीम की ओर से सबसे ज्यादा सफलता निदा दार और नाशरा संधू को मिली. दोनों खिलाड़ियों को 2-2 कामयाबी हाथ लगी. जबकि डायना बेग, अनम अमीन और फातिमा सना के हाथ 1-1 सफलता लगी.
टॉप और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह रहा फेल, 137 रन पर सिमट गई पूरी टीम
भारत-पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच हुए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से मिले 244 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विरोधी टीम की शुरूआत अच्छी रही. लेकिन, इसके बावजूद सलामी बल्लेबाज के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी. इस पार्टनरशिप पर ब्रेक राजेश्वरी गायकवाड़ ने लगाया. उन्होंने जावेरिया खान को 11 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. तो वहीं सिदरा अमीन 30 बनाकर गोस्वामी के ओवर का शिकार बनी.
बिसमाह मारूफ के बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले. महज 96 रन पर विरोधियों की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी थी. 4 रन बनाकर निदा दार भी आसानी से अपना विकेट देकर वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट गईं. आलिया रियाज 11 रन, फातिमा सना ने 17 और सिदरा नवाज 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी. वहीं नाशरा सांधू बिना खाता खोले स्नेह राणा काक शिकार बनीं. 114 रन पर पाक टीम ने 9 विकेट खो दिए थे.
राजेश्वरी गायकवाड़ रहीं सबसे सफल गेंदबाज
भारत-पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के चौथे मैच में टीम इंडिया का जलवा बरकरार रहा. महज 43 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने विरोधियों की पारी को 137 रन पर समेट दिया. भारतीय टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाजी राजेश्वरी गायकवाड़ रहीं. उन्होंने 31 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा के हाथ 2-2 सफलताएं लगी. इसके अलावा मेघा सिंह और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल की.