अगले महीने खेली जाने वाली महिला विश्व कप (Women's World cup 2022) की तैयारियों के लिए भारतीय महिला टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ (INDW vs NZW) लिमिटेड ओवर सीरीज में हिस्सा ले रही है. लेकिन, यहा टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. 5 मैचों की वनडे सीरीज (INDW vs NZW) के शुरूआती तीनों मैच गंवाकर टीम इंडिया सीरीज हार चुकी है. वहीं इससे पहले खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पडा था. हालांकि टीम के हेड कोच रमेश पवार (Ramesh Powar) इस हार से बिलकुल चिंतित नहीं है.
रमेश पवार को नहीं है कोई चिंता
न्यूजीलैंड दौरे पर (INDW vs NZW) भारतीय महिला टीम को मिल रही लगातार हार से टीम के कोच रमेश पवार (Ramesh Powar) बिलकुल चिंतित नहीं है. उनके मुताबिक़ कोविड-19 के कारण मैच अभ्यास की कमी और क्वारंटाइन के सख्त नियम इस लचर प्रदर्शन का कारण है. शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मिली हार के बाद पोवार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
दौरे से पहले हम केवल तीन दिन का अभ्यास शिविर लगा पाये. आप इतने कम समय में न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धी सीरीज की तैयारी नहीं कर सकते.‘कोई चिंता नहीं है. मुझे किसी तरह की चिंता नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के बाद हम एक टीम के रूप नहीं खेले थे. हम सीधे न्यूजीलैंड आये. जब आप बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से जुड़े कुछ मसलों में सुधार करना चाहते हो तो आपको सीरीज से पहले एक समूह के रूप में खेलने की जरूरत पड़ती है और ऐसा नहीं हुआ
हमें अपने तेज गेंदबाजों की कमी खली
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी इस पुरे सीरीज (INDW vs NZW) में अभी तक बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारत पहले तीन वनडे में दो तेज गेंदबाजों के साथ ही खेला था. तेज गेंदबाज मेघना सिंह (Meghna Singh) और रेणुका सिंह (Renuka Singh) को लंबे पृथकवास पर रहना पड़ा. रेणुका तीसरे वनडे में खेली थी लेकिन मेघना और मांधना मंगलवार को ही पृथकवास से बाहर निकली थी और इसलिए उन्हें खेलने की इजाजत नहीं मिली थी. इसके बारे में बात करते हुए पोवार ने कहा,
हमे अपने वास्तविक तेज गेंदबाजों की कमी खल रही थी. अब मेघना भी उपलब्ध रहेंगी, इसलिए हम गेंदबाजी विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा हमने ऑस्ट्रेलिया में किया था. अब हम प्रत्येक मैच में तीन तेज गेंदबाज उतार सकते हैं