INDW vs NZW: ताबड़तोड़ पारी खेलकर भी भारत को नहीं जिता सकीं हरमनप्रीत कौर, 62 रन से न्यूजीलैंड ने जीता मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
New Zealand Women won by 62 runs against Team India

भारत-न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) के बीच खेले गए महिला विश्व कप के 8वें मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान मिताली राज ने पहले फिल्डिंग का फैसला करते हुए मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट सूजी बेट्स के रूप में जल्दी खो दिया था. लेकिन, मध्यक्रम के बल्लेबाजों की मदज कीवी महिला खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 62 रनों से इस मुकाबले को गंवा दिया.

मेजबान की ओर से एमी सैटर्थवेट और डिवाइन ने खेली बड़ी पारी

Amy Satterthwaite

भारत-न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को शुरूआती झटका महज 5 रन के निजी स्कोर पर लगा जब सूजी बेट्स 5 रन बनाकर चलती बनी. लेकिन, यहां से टीम को सोफिया डिवाइन और अमेलिया कर ने संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी साझेदारी हुई और टीम को एक बेहतरीन शुरूआत भी मिली. लेकिन, इस जोड़ी को तोड़ने का काम पूजा वस्त्रकर ने किया. उन्होंने डिवाइन को 35 रन पर चलता किया.

इसके बाद अर्धशतकीय (50) पारी खेलकर अमेलिया कर गायकवाड़ का शिकार बनीं. हालांकि एमी सैटर्थवेट क्रीज पर टिकी रहीं और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूत कर दिया. लेकिन, उनकी 75 रन की शानदार पारी का अंत पूजा वस्त्रकर ने ही किया. मैडी ग्रीन ने भी टीम के लिए 27 रन बनाए. वहीं कैटे मार्टिन ने 41 रन बनाए. वहीं बाकी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया.

जीत के लिए भारत के सामने रखा था 260 रन का लक्ष्य, पूजा ने लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

New Zealand gave India a score of 260 runs to win

भारत-न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) के बीच खेले गए इस मैच में हैले येनसेन (1) ली ताहुहू (1) जेस कर (0) फ्रांसिस मैके (13) और हना रोव ने 2 रन बनाए. 50 ओवर में 9 विकोट केक नुकसान पर कीवी टीम ने भारतीय टीम के सामने 260 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. वहीं टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में सबसे ज्यादा सफलता पूजा वस्त्रकर को मिली. उन्होंने महज 34 रन देकर क4 विकेट झटके. जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ कोक 2 सफलता हाथ लगी. वहीं झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा को 1-1 कामयाबी हाथ लगी.

अच्छी नहीं रही टीम इंडिया की शुरूआत

Team India's start against New Zealand was not good

भारत-न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) के बीच हुए इस महामुकाबले में मिले 260 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज महज 6 रन बनाकर जेस कर का शिकार हुईं. विकेट गिरने का ये सिलसिला यहीं नहीं रूका, बल्कि जारी रहा. दीप्ति शर्मा 5 रन बनाकर ताहुहू का शिकार हुईं. कप्तान मिताली राज ने यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच एक अच्छी साझेदारी भी पनप रही थी. लेकिन, यास्तिका 28 रन के स्कोर पर विकेट देकर वापस पवेलियन लौट गए.

यहां से मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन, इस साझेदारी को भी विरोधी टीम तोड़ने में कामयाब रही और 31 रन बनाकर मिताली राज आउट हो गईं. हालांकि ऋचा घोष और स्नेह राणा से काफी उम्मीदे थीं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, आज ऋचा बिना खाता खोले तो वहीं स्नेह राणा 18 बनाकर पवेलियन लौट गई. जबकि हरमनप्रीत कौर क्रीज पर टिकी रहीं.

71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भी भारत को नहीं जिता सकीं हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur

भारत-न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) के बीच हुए इस रोमांचक मैच में गेंदबाजी से धमाल मचाने उतरी पूजा वस्त्रकर महज 6 रन बनाकर हना रोव की गेंद का शिकार हुईं. महज 157 रन पर टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवा दिए थे. इस मैच को भले ही जिताने में हरमनप्रीत नाकामयाब रहीं. लेकिन, आखिर में उन्होंने ताबड़तोड़ 71 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले.

विरोधी टीम की और से सबसे ज्यादा विकेट ली ताहुहू ने लिए. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. हालांकि यहां से मैच का रूख पलट गया और टीम इंडिया को 62 रन के बड़े अंतराल से हार का सामना करना पड़ा. वहीं विरोधी टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

mithali raj harmanpreet kaur ICC Women's World Cup 2022 Sophie Devine