INDW vs NZW: शेफाली-शेहरावत ने लिया रोहित-धोनी को मिले जख्म का बदला, विश्व कप के सेमीफाइन में न्यूजीलैंड को पीटकर फाइनल में बनाई जगह

Published - 27 Jan 2023, 11:01 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:30 AM

INDW vs NZW: शेफाली-शेहरावत ने लिया रोहित-धोनी को मिले जख्म का बदला, विश्व कप के सेमीफाइन में न्यूजी...

INDW vs NZW: आईसीसी अंडर 19 महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज यानी 27 जनवरी को Potchefstroom में खेला गया. जिसमें अंडर 19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कीवी टीम पर 8 विकटों की बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ अब भारत फ़ाइनल में प्रवेश कर गई है. टीम इंडिया यह वर्ल्डकप जीतने की पसंदीदा टीम बन गई है. भारत ने बड़ी आसानी के साथ न्यूज़ीलैंड को पहले सेमीफाइनल में मात दी है. आइये ऐसे में एक बार नज़र डालते हैं कि आखिर मैच (INDW vs NZW) में क्या-क्या घटा...

INDW vs NZW: पूरी तरह से फ्लॉप रही न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी

INDW vs NZW

आपको बता दें कि भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार साबित हुआ. न्यूज़ीलैंड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पाई. जिसके चलते उन्होंने भारत के सामने महज़ 107 रनों का लक्ष्य रखा.

भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ परशवी चोपड़ा रहीं. जिन्होनें 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा कप्तान शेफाली वर्मा, अर्चना देवी और तितास साधु को भी 1-1 सफलता मिली. वहीं बात करें न्यूज़ीलैंड की तो, कीवी टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा 35 रन जॉर्जिया पलिमर ने बनाए.

INDW vs NZW: 8 विकेट से भारत ने जीता मुकाबला

INDW vs NZW

107 रनों के छोटे लक्ष्य का दूसरी पारी में पीछा करने उतरी अंडर 19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 14.2 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. जिसमें हमेशा की तरह इस बार भी श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रनों की पारी खेल महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं सौम्या तिवारी ने भी 22 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से सिर्फ एना ब्राउनिंग को 2 सफलता मिली. उन्होंने अपने 3.2 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. ऐसे में अब 29 जनवरी रविवार को भारत का मुकाबला फ़ाइनल में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में केदार जाधव ने मचाया तहलका, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए बना डाले 553 रन

Tagged:

शेफाली वर्मा Shafali Verma Shweta Sehrawat श्वेता शेहरावत INDW vs NZW
Rahil Sayed

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play