INDW vs NZW:आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेल रही है. भारतीय टीम की कप्तान मिताली (Mithali Raj) राज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया के सामने अब 261 रन का टारगेट रखा. वही शुरूआत में टीम पूरी तरह से लड़ खड़ा गई थी, जिसकी वजह मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हरा दिया. हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 71 रन बनाए, लेकिन वो तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गई. लेकिन हरमनप्रीत कौर की धुधांधार पारी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
INDW vs NZW: हरमनप्रीत ने खेली शानदारी पारी
आइसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के एक 8वें मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए. भारत को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 261 रन का टारगेट मिला. इसके जबाब में भारत की टीम 198 रन रन पर ही ढे़र हो गई. लेकिन भारत के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)ने सबसे अधिक 63 गेंद में 71 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. भले ही वो अपनी टीम को जीता ना पाए हो, लेकिन वो अपनी टीम के लिए फाईट तरती हुई नजर आई. उनकी इस पारी की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर जेस केर की गेंद पर आउट हो गईं. भारत को दूसरा झटका दीप्ति शर्मा (5) के रूप में लगा. दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज और यस्तिका भाटिया ने 24 रन जोड़कर भारतीय पारी को पटरी पर लाने का काम किया. हालांकि, भाटिया 28 रन बनाकर तहुहू की गेंद पर आउट हो गईं. वही कप्तान मिताली राज भी कुछ खास नहीं पाई और 31 रन बनाकर आउट हो गई.
INDW vs NZW: हरमनप्रीत कौर ने बटोरी सुर्खियां
ICC: RT @cricketworldcup: A solid fifty from Harmanpreet Kaur and she has upped the ante after getting to the milestone 🔥
— Maηi vkƴath ズ (@vkyath) March 10, 2022
She slams 20 runs in the 43rd over!#CWC22 pic.twitter.com/YokNWvgqc6
Indian vice captain Harmanpreet Kaur finding form at the right time but it was just not enough to take India over the line.#CWC22 pic.twitter.com/u9zoIblxBo
— WomensCricCraze🏏 (@WomensCricCraze) March 10, 2022
Our women players are playing very casual cricket. They think that every thing will happen by itself. They have to play every game as do and die game. Mithali raj and harmanpreet kaur are only big names . Their performance is so poor that they need to be get out of team.
— Bhanu Pratap (@bhanupr62002758) March 10, 2022
https://twitter.com/PunchCricket/status/1501832368587476993
A lone fought battle hy Harmanpreet Kaur, 71 runs👏👏#HarmanpreetKaur #cwc22 #nzvind #indvnz #teamindia
— Sajan 🐐 (@HarMonster7) March 10, 2022
New Zealand Women's beat India Women's by 62 runs
— Nilesh G (@oye_nilesh) March 10, 2022
Amelia Kerr and Lee Tahuhu took 3 wickets each!
India's top order collapsed badly again!
Harmanpreet Kaur scored 71 (63)
India need to come back strong in upcoming matches to survive in the tournament#CWC22#NZWvINDW pic.twitter.com/rQ4U7AdK0y
India women bowled out for 198. They've lost the game by 62 runs against New Zealand, Harmanpreet Kaur's brilliant 71 in 63 balls in vain.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2022
Hope she continues this font in next matches.. Harmanpreet Kaur❤️#cwc22#indvsnz@CricCrazyJohns@mufaddal_vohra pic.twitter.com/zk7ghWoN3z
— Jon Snow 🦁 (@jonsnow07__) March 10, 2022