INDW vs NZW: न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से दी शिकस्त, हारने के बाद भी सोशल मीडिया पर छाईं हरमनप्रीत कौर

Published - 10 Mar 2022, 08:25 AM

INDW vs NZW

INDW vs NZW:आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेल रही है. भारतीय टीम की कप्तान मिताली (Mithali Raj) राज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया के सामने अब 261 रन का टारगेट रखा. वही शुरूआत में टीम पूरी तरह से लड़ खड़ा गई थी, जिसकी वजह मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हरा दिया. हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 71 रन बनाए, लेकिन वो तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गई. लेकिन हरमनप्रीत कौर की धुधांधार पारी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

INDW vs NZW: हरमनप्रीत ने खेली शानदारी पारी

आइसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के एक 8वें मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए. भारत को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 261 रन का टारगेट मिला. इसके जबाब में भारत की टीम 198 रन रन पर ही ढे़र हो गई. लेकिन भारत के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)ने सबसे अधिक 63 गेंद में 71 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. भले ही वो अपनी टीम को जीता ना पाए हो, लेकिन वो अपनी टीम के लिए फाईट तरती हुई नजर आई. उनकी इस पारी की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर जेस केर की गेंद पर आउट हो गईं. भारत को दूसरा झटका दीप्ति शर्मा (5) के रूप में लगा. दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज और यस्तिका भाटिया ने 24 रन जोड़कर भारतीय पारी को पटरी पर लाने का काम किया. हालांकि, भाटिया 28 रन बनाकर तहुहू की गेंद पर आउट हो गईं. वही कप्तान मिताली राज भी कुछ खास नहीं पाई और 31 रन बनाकर आउट हो गई.

INDW vs NZW: हरमनप्रीत कौर ने बटोरी सुर्खियां

https://twitter.com/PunchCricket/status/1501832368587476993

Tagged:

harmanpreet kaur icc women world cup 2022 INDW vs NZW
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर