INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड (INDW vs ENGW) के बीच रविवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला गया. इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 126 रन बनाकर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरमनप्रीत कौर की सेना ने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. लेकिन भारत ने इस जीत के साथ अपने ही घर में यह सीरीज 2-1 से गंवा दी.
भारत ने इंग्लैंड को अंतिम मैच में दी शिकस्त
इंग्लैंड की टीम (INDW vs ENGW) इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में भारत के सामने 127 रनों का टारगेट सेट किया. भारत को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकीं. क्योंकि सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा के रुप में 11 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. शैफाली 6 गेंदों में 6 रन बनाकर सस्ते में आऊट हो गई.
जिसके बाद भारत की पारी को स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने आगे बढ़ाया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई. जिसमें मंधाना 48 और रोड्रिग्स 29 रनों का योगदान दिया. जिसकी वजह से इंडिया लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही. हालांकि 19वें ओवर में भारत की पारी लड़खड़ा गई थी, 11 गेंदों में 11 रनों पर धड़कन तेज हो गई थी ऐसे में 23 साल की अमनजोत कौर ने 4 गेंदों में 10 रन बनाकर भारत को जीत की दहलीज पार कराई।
गेंदबाजी में चमकी श्रेयंका पाटिल और सैका इशाक
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. क्योंकि इंग्लैंड की टीम लगातार 2 मुकाबले जीतते हुए आर रही थी. उन्हें तीसरे मुकाबले में रोक पाना भारत के लिए मुश्किल था. मगर भारतीय गेंदबाजों ने यह कर दिखाया.
स्पिनर गेंदबाज श्रेयंका पाटिल की फिरकी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि सैका इशाक ने 4 ओवरों में 22 देकर 3 विकेट चकाए. इनके अलावा अमनजोत कोर और रेणुका सिंह ने 2-2 विकेट लिए.
INDW vs ENGW: क्लीन स्वीप होने से बची भारतीय टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में काफी निराश किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भात को पहले मैच में 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया 80 रनों पर ही ढेर हो गई और इस मैच को इंग्लैंड ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. अच्छी बात यह रही कि मुंबई में क्लीन स्वीप के इराते से उतरी इंग्लैंड के सपनों पर पानी फेर दिया. तीसरे मैच में मिली जीत के चलते भारत सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़े: IPL की वजह से अब कभी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाएगा भारत, इस नियम ने कर दिया बेड़ागर्क