INDW vs BANW: यास्तिका-शेफाली ने अहम पारी खेलकर जीता फैंस का दिल, तो मिताली राज को मिली संन्यास लेने की सलाह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
INDW vs BANW - WWC 2022 Streaming Details

INDW vs BANW: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच हेमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया का यह वर्ल्ड कप में ये छठवां मुकाबला है। इससे पहले भारतीय टीम को 2 मुकाबलों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में अभी तक गेंदबाजों का दबदबा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229/7 का स्कोर खड़ा किया है।

INDW vs BANW: भारत ने दिया 230 रनों का लक्ष्य

INDW vs BANW

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन पांच गेंद के अंदर ही भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई। टीम को एक के बाद एक झटके लगते रहे।

भारत ने पांच गेंदों के अंदर मंधाना, शेफाली और मिताली के विकेट गंवा दिए। स्मृति मंधाना 30 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली वर्मा 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज गोल्डन डक पर आउट हुईं। मिताली का विकेट ऋतु मोनी के खाते में गया। इस तरह भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 230 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। सोशल मीडिया पर जहां एक ओर शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया की तारीफ हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर मिताली राज और झूलन गोस्वामी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

युवाओं की हुई  तारीफ वहीं कप्तान को किया ट्रोल

https://twitter.com/nikhikalpita/status/1506117506972352514

https://twitter.com/67x43/status/1506094147039809540

Jhulan Goswami mithali raj smriti mandhana Richa Ghosh INDW vs BANW