भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 52 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गईं. जिसके बाद करोड़ों भारतीय फैंस का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. वहीं इस मैच मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए हरमनप्रीत को आना पड़ा. लेकिन इस दौरान वह काफी भावुक हो गई और उन्होंने इस दौरान चश्मा पहनकर अपने आसूं छिपाने की कोशिश की. लेकिन वह अपने जज्बातों पर काबूं नहीं रख पाई. जिस पर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मैं यह चश्मा पहन रही हूं: Harmanpreet Kaur
किसी भी बड़े टूर्नामेंट मिली हार के बाद खिलाड़ी काफी निराश हो जाते हैं, खासकर महिला खिलाड़ी जल्दी भावुक हो और अपने जज्बातों काबू नहीं रख पाती. जिसकी वजह से उनके आसूं कैमरे में कैद हो जाते हैं. खिलाड़ी नहीं चाहते कि उनकी देश की आवाम अपने खिलाड़ियों की आंख में हार के आसूं देखें.
इसीलिए खिलाड़ियों को पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान चश्मा पहनकर बात करते हुए देखा जाता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भावुक बयान देते हुए कहा,
"मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखे, इसलिए मैं यह चश्मा पहन रही हूं, मैं वादा करती हूं, हम सुधार करेंगे और अपने देश को फिर से इस तरह नीचे नहीं जाने देंगे."
कौर ने अपने रन आउट पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों जिस तरह का प्रदर्शन किया है. उसकी वजह से उनकी जमकर सराहना की की जारी रही है. उन्होंने इस मुकाबले में विपक्षी टीम को अंत टक्कर दी. ऐसे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) एंड कंपनी की जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम है, लेकिन कौर के रन आउट होने ने भारत के हाथ से मैच फिसल गया था. उन्होंने अपने आउट होने पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"जिस तरह से मैं रनआउट हो गया, उससे ज्यादा अशुभ नहीं हो सकता. प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था. हमने आखिरी गेंद तक लड़ने पर चर्चा की. परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन हम जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं.
इस टूर्नामेंट में हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, भले ही हम शुरुआती विकेट खो दें।.जेमी नेजिस तरह से बल्लेबाजी की, उसके लिए श्रेय देने की जरूरत है. उसने हमें वह गति दी, जिसकी हम तलाश कर रहे थे."
यह भी पढ़ें: “चंद पैसों के लिए देश बेंच दिया”, सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार, तो फैंस ने टीम इंडिया पर लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप