ऑस्ट्रेलिया को रौंदने के बाद महिला टीम इंडिया ने जीता दिल, 47000 दर्शकों के बीच तिरंगा लहराकर मनाया जश्न, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
INDW vs AUSW - Team India Women

11 दिसंबर को सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को कांटे की टक्कर देने के बाद भारतीय टीम (INDW vs AUSW) ने चार रन से शानदार जीत हासिल की। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए इस मैच में स्मृति मंधाना की तूफानी पारी खेलने के बाद मेजबान टीम ने वो कर दिखाया जिसकी खुद मेहमान टीम ने कल्पना भी नहीं की होगी। साल 2022 में अब तक अजेय कंगारू टीम को हराने के बाद भारतीय महिला टीम 47000 लोगों के सामने तिरंगा फहराकर जीत का जश्न मनाती नजर आई।

INDW vs AUSW: स्टेडियम में तिरंगा फहराकर भारत ने मनाया जश्न

INDW vs AUSW

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर आई हुई है। इस दौरे पर दोनों टीमों की बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। हालांकि मेजबान टीम के लिए इस सीरीज की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। पहले मुकाबले में टीम को 9 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी की और सुपर ओवर खेलकर 4 रन से जीत हासिल की।

इस अंदाज में टीम ने उनका साथ देने के लिए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का शुक्रिया अदा करने के लिए जश्न मनाया। टीम के इस सेलिब्रेशन का वीडियो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

INDW vs AUSW: ऐसा रहा दूसरा मुकाबला

INDW vs AUSW

पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में विस्फोटक प्रदर्शन करते नजर आई। 11 दिसंबर को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कंगारू टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर पर 187 रन बना पाई। लिहाजा मैच का नतीजा तय करने के लिए सुपर ओवर खेले गए। जिसमें हरमनप्रीत के टीम ने विपक्षी टीम को कांटे की टक्कर दी और 4 रन से जीत हासिल की। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब स्मृति मंधाना को दिया गया। क्योंकि उनकी ताबड़तोड़ पारी के दम पर ही भारत मैच जीत सका। उन्होंने पहले मैच में 49 गेंद पर 79 रन की पारी खेली, जबकि सुपर ओवर की 3 गेंदों पर उनके बल्ले से 433 के स्ट्राइक रेट से 13 रन निकले।

team india smriti mandhana INDW vs AUSW INDW vs AUSW 2022