आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का चौथा वार्म अप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत (INDW vs AUSW) के बीच खेला गया। यह मुकाबला विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से केपटाउन के न्यूलैंड में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी। कंगारू टीम ने भारत को 44 रनों की करारी शिकस्त दी। इस हार में भारतीय टीम की तैयारियो की पोल खोल कर रख दी है। हरमनप्रीत कौर एंड कम्पनी इस मुकाबले में जीते के इरादे लेकर मैदान पर उतरी। लेकिन, विरोधी टीम कुछ और सोच कर मैदान पर उतरी थी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 129 रन
ऑस्ट्रेलिया टीम (INDW vs AUSW) की कप्तानी मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि काफी किफायती साबित हुआ। हालांकि, भारतीय टीम कें गेंदबाज कंगारू टीम के बल्लेबाजो पर पहली पारी में पूर्ण रूप से हावी होते हुए दिखाई पड़ थे।
लेकिन, लैंनिंग एंड कम्पनी बैथ मूनी के 28, और एश्ले गार्डन के 22 और जॉर्जिया वेयरहैम के 32 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट नुकसान पर 129 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडे और राधा यादव ने चटके। इसके अलावा 1 विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिया।
44 रनों से हारी भारतीय टीम
130 रनों के टारगेटा का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (INDW vs AUSW) ताश के पत्तो की तरह बिऱ गई। दोनो सलामी बल्लेाबज इतनी जल्दी आउट हुए कि कब आए और कब चले गए पता ही नहीं चला। शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेस और बायें हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज मंधाना क्रमश 2,0,0 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन में जाकर बैठे गई भारत ने 3 विकेट महज 12 रनों गवां दिए थे।
इसके अलावा दीप्ती सर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रनो की पारी खेली और कोई भी अन्य बल्लेबाज ढाई का आकंड़ा तक नही छू सका। हालांकि, इस मुकाबले में भारतीय हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर नहीं उतरी थी। भारत को इस मुकाबले में महज 15 ओवर ही खेल सकी और 85 के स्कोर पर ही सिमट गई। कंगारू टीम ने भारत को 44 रनों से धूंल चटाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट डार्सी ब्राउन ने लिए।
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: केएल राहुल या शुभमन गिल? नागपुर टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग, हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी