INDW vs AUSW: गार्डनर की तूफानी पारी ने भारत से छीनी जीत, 3 विकेटों से Team India ने गंवाया कॉमनवेल्थ का पहला मैच

Published - 29 Jul 2022, 01:10 PM

INDW vs AUSW - CWG 2022

INDW vs AUSW: कॉमनवेल्थ 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में हुई इस जंग में टीम इंडिया को 3 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय कप्तान हरमानप्रीत कौर ने टॉस अपने नाम करते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उन्होंने 154 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 155 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे कंगरुयों ने एशले गार्डनर की करिश्माई पारी के बूते 1 ओवर और 3 विकेट शेष रहते रोमांचक अंदाज में हासिल कर लिया है।

शफाली-हरमन के बूते भारत ने बनाए 154 रन

Harmanpreet Kaur goes down the ground during her half-century, Australia vs India, Commonwealth Games, Birmingham, July 29, 2022

INDW vs AUSW मैच में भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए आई स्मृति मंधाना और शाफाली वर्मा ने एक बार फिर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। मंधाना ने अपने हाथ खोलते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया। दूसरे छोर से युवा बल्लेबाज शफाली वर्मा ने भी आक्रमक रुख एख्तियार कर रन बनाना शुरू कर दिया। लेकिन चौथे ही ओवर में टीम इंडिया को स्मृति के रूप में पहला झटका लगा। तीसरे नंबर पर आई यास्तिका भाटिया बिना कुछ कमाल किए चलती बनीं।

शफाली वर्मा एक छोर को पकड़कर बल्लेबाजी कर रही थी। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए। लेकिन वे भी 12वें ओवर में तीसरे विकेट के रूप में उनका विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान हरमानप्रीत कौर ने मोर्चा संभालते हुए कप्तानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। हालांकि उन्हें इस दौरान किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। जेमिमा रॉडरिज(11), दीप्ति शर्मा(1) और हरलीन देओल(7) बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुई। इसके बावजूद टीम इंडिया ने 154 रन बना डाले।

INDW vs AUSW: रेणुका सिंह ने 4 ओवर में झटके 4 विकेट

Renuka Singh - INDW vs AUSW

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर से कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। सिंहए ने अपने प्रथम ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने धाकड़ सलामी बल्लेबाज एलीसा हीली को चलता कर दिया था।

इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग, बेथ मूनी और ताहिला मैकग्रा को भी रेणुका सिंह ने सस्ते में आउट किया। महज 34 रन के संयुक्त स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 4 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। साथ ही पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 25 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए हो।

एशले गार्डनर ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर फेरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच

Ashleigh Gardner stunned India with her fifty, Australia vs India, Commonwealth Games, Birmingham, July 29, 2022

लगातार विकेटों के पतन के बीच ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ती जा रही थी। लेकिन रेणुका सिंह के कोटे के ओवर खत्म होने के बाद कंगरुयों ने थोड़ी राहत की सांस ली। 49 के स्कोर पर 5 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद खत्म होने ही वाली थी कि ग्रेस हैरिस और एशले गार्डनर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों पर पलटवार करना शुरू कर दिया।

दोनों बल्लेबाजों ने 6वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, जिसने ऑस्ट्रेलिया को मैच में आने का मौका दिया। 111 के स्कोर पर हैरिस को हरमन ने शानदार कैच से चलता किया। अंत में क्रीज पर डटी हुई एशले गार्डनर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और भारत को कॉमनवेल्थ 2022 के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Tagged:

INDW vs AUSW CWG 2022 INDW vs AUSW harmanpreet kaur Renuka Singh INDW vs AUSW 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.