पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में विस्फोटक प्रदर्शन करते नजर आई। 11 दिसंबर को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कंगारू टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर पर 187 रन बना पाई। लिहाजा मैच का नतीजा तय करने के लिए सुपर ओवर खेले गए। जिसमें हरमनप्रीत की टीम ने विपक्षी टीम को कांटे की टक्कर दी और 4 रन से जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 187 रन
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (INDW vs AUSW) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी ने 82 रन की नाबाद पारी खेल कंगारू टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। आतिशी पारी खेलने के अलावा उन्होंने ताहलिया मैकग्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी निभाई।
वहीं व्यक्तिगत तौर पर ताहलिया ने 51 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेली। मेहमान टीम की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए बि बुरी तरह तरस गए। टीम सलामी बल्लेबाज और कप्तान एलिसा हेली (25) का विकेट लेने में ही कामयाब हो सकी। ये सफलता दीप्ति शर्मा के हाथों लगी। बेथ और ताहलिया की पारी के बूते कंगारू टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।
स्मृति-ऋचा की बदौलत टाई हुआ मुकाबला
जवाब में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करती नजर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम (INDW vs AUSW) ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर धुलाई की। हालांकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 79 रन की पारी खेली। मंधाना के अलावा टीम की किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। जिसके चलते टीम भी 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बना पाई।
परिणामस्वरूप मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की तीन गेंदबाजों ने भारत की विकेट हासिल की। इन पांच विकेट में से तीन विकेट हिदर ग्राहम ने अपने दर्ज की, जबकि अलाना किंग और एन्नाबेल सदरलैंड ने एक-एक विकेट निकाली।
INDW vs AUSW: सुपर ओवर में टीम इंडिया ने मारी बाजी
20 ओवरों में कमाल की रही ऑस्ट्रेलिया टीम को टीम इंडिया ने सुपर ओवर (INDW vs AUSW) में कांटे की टक्कर दी। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना एक बार फिर टीम इंडिया के लिए संकटमोचक भी और उन्होंने हैरान कर देने वाली पारी खेली। स्मृति ने केवल तीन गेंदों का इस्तेमाल करते हुए 13* रन बनाए, उनकी इस पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का देखने को मिला। उनके अलावा ऋचा ने 2 गेंद पर 6 रन और कप्तान हरमनप्रीत ने एक रन बनाए।
स्मृति की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत भारत ने 21 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने एश गार्डनर का विकेट खोकर 17 रन ही बना पाई। इस ओवर में एलिसा हेली ने 2 चौकों और एक छक्के की मदद से महज 4 गेंदों पर 15 रन बनाए, जबकि ताहलिया एक गेंद पर एक रन ही बना सकी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के चलते मेहमान टीम 21 रन का लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पाई। परिणामस्वरूप भारत ने 4 रन से जीत का झण्डा लहराया।