INDW vs AUSW: पुरूषों के बाद महिला टीम ने भी डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Australia won by 9 wickets against india women cricket team in 1st T20I

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (INDW vs AUSW) के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। बीते शुक्रवार यानी 9 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मेहमान टीम गजब का प्रदर्शन करते हुए नजर आई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने पांच विकेट नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रियाई टीम ने 9 विकेट के साथ महज 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

INDW vs AUSW: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई भारतीय टीम

INDW vs AUSW

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम (INDW vs AUSW 1st T20) की कप्तान एलिसा हेली ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना क्रमश: 21 और 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 21 से ज्यादा रन बनाने में असफल हुई।

वहीं स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही, जिनके बल्ले से 36 रन निकले। दीप्ति और देविका वैद्य (25) ने टीम के लिए नाबाद पारी खेली। इस प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम पांच विकेट गंवाकर 173 रन का लक्ष्य निर्धारित कर सकी।

भारत के खिलाफ आया बेथ मूनी नाम का तूफान

INDW vs AUSW: Beth Mooney

जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी (INDW vs AUSW) में कमाल की नजर आई। बल्लेबाजों ने तूफ़ानी पारी खेली टीम के लिए शानदार जीत हासिल की। हालांकि सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी भारत के लिए मैच में काल साबित हुई। दूसरी ओर मेजबान टीम कंगारू टीम की विकेट हासिल करने के लिए तरस गई, लेकिन एक से ज्यादा सफलता टीम के हाथों में नहीं लगी।

हरफनमौला खिलाड़ी देविका वैद्य ने कप्तान एलिसा हेली (37) को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत के हाथों आउट करवाया। वहीं बेथ ने 57 गेंदों पर 89 रन की नाबाद पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके अलावा टहलिए मैकग्रा ने 40 रनों की नॉट-आउट पारी खेली। सलामी बल्लेबाजों और मैकग्रा की पारी के बूते ऑस्ट्रेलिया टीम (INDW vs AUSW) ने 11 गेंदों के साथ 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

INDW vs AUSW: ऐसा रहा मुकाबलों में दोनों टीमों के गेंदबाजों का प्रदर्शन

Anjali Sarvani

बल्लेबाजों के अलावा अगर गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो भारतीय गेंदबाज इस डिपार्टमेंट में भी फ्लॉप हुई। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के दौरान गेंदबाज एक-एक विकेट के लिए तरस नजर आए। हरमनप्रीत ने छह खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का मौका दिया, लेकिन देविका के सिवाय कोई भी सफलता नहीं हासिल कर पाया।

वैद्य के अलावा रेणुका, अंजली सरवानी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव और मेघना सिंह को गेंदबाजी करने का मौका मिला और ये सब विकेट निकालने में असफल हुए। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाज एलिसा ने तीसरे ओवर में ही भारत को पहला झटका दे दिया था। एलिसा ने शेफाली समेत जेमिमा का विकेट अपने नाम किया। उनके अलावा एन्नाबेल सदरलैंड, किम गार्थ और एश गार्डनर के हाथों एक-एक विकेट आई।

harmanpreet kaur Deepti Sharma INDW vs AUSW INDW vs AUSW 2022 beth mooney