INDvSL 2017: श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, क्या अश्विन-जडेजा को मिली जगह?
Published - 23 Oct 2017, 07:02 AM

अगले महीने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए आज सोमवार, 23 अक्टूबर को मेजबान भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ताओं द्वारा अभी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया हैं.
दिग्गजो की हुई वापसी
इस टेस्ट श्रृंखला के लिए भृत्य खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर यह आ रही हैं, कि टीम इंडिया में स्टार और दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा की एक लम्बे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी देखने को मिली हैं. आखिरी बार यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी श्रीलंका के ही खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते हुए दिखाई दिए थे.
मगर उसके बाद उन्हें टीम से आराम दे दिया गया था और इस बीच खेली गयी एक भी लिमिटेड ओवर की श्रृंखला में रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन अब एक बार फिर से यह स्पिन की जोड़ी मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं.
सलामी बल्लेबाजी भी हुई मजबूत
रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा के साथ टीम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं. टीम में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की वापसी देखने को मिली हैं, जबकि अभिनव मुकुंद को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं. मुरली विजय के साथ साथ टीम में लोकेश राहुल और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रनों की बारिश करने वाले शिखर धवन को भी टीम में जगह मिली हैं.
टीम की कमान विराट कोहली ही सँभालते हुए दिखाई देंगे, जबकि विकेटकीपर की भूमिका में रिद्धिमान साहा नजर आयेंगे. तेज गेंदबाजो में अनुभवी इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी टीम में बरकरार हैं. ऑल राउंडर हरिक पंड्या को भी टीम में बरकरार रखा गया हैं.
16 को पहला टेस्ट
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 16 नवम्बर को कोलकाता में और दूसरा टेस्ट मैच 24 नवम्बर से नागपुर में खेला जायेंगा. अंतिम टेस्ट मैच 2 दिसम्बर से दिल्ली में होगा.
यहाँ देखें टीम इंडिया :
विराट कोहली {कप्तान}, के एल राहुल, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, उमेश यादव और हार्दिक पंड्या.
Tagged:
ind v sl