New Update
Women's Cricket: महिला क्रिकेट में ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बन रहे हैं जो लगभग 100 वर्षों से खेले जा रहे पुरुष क्रिकेट के इतिहास में नहीं बने है. इंडोनेशिया और मंगोलिया महिला क्रिकेट (Women's Cricket) टीम के बीच खेले गए मैच में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा किया है जिसे पुरुष क्रिकेट में बड़े-बड़े नाम आज तक नहीं कर पाए हैं. आईए जानते हैं उस रिकॉर्ड के बारे में...
Women's Cricket: रोहमिला ने रचा इतिहास
- 17 साल की ऑफ स्पिनर रोहमिला (Rohmalia) ने इंडोनेशिया की तरफ से डेब्यू करते हुए मंगोलिया के खिलाफ ऐसा ऐतिहासिक स्पेल फेंका जैसा विमेन क्रिकेट (Women's Cricket) में क्या पुरुष क्रिकेट में भी नहीं फेंका गया है.
- टी 20 मैच में रोहमिला ने 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 3 मेडन फेंकते हुए बिना कोई रन दिए 7 विकेट लिए. ऐसा स्पेल क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं फेंका गया है.
- अपने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं. पहले ही मैच में यादगार और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली रोहमिला की तुलना वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े गेंदबाजों से होने लगी है.
तीसरी गेंदबाज
- महिला क्रिकेट (Women's Cricket) टी 20 में 7 विकेट लेने वाली रोहमिला (Rohmalia) तीसरी गेंदबाज बनी हैं.
- उनसे पहले 2021 में नीरलैंड्स की फ्रेडरिक ओवरजिक ने फ्रांस के खिलाफ 3 रन देकर 7 विकेट लिए थे.
- अर्जेंटिना की एलसिन स्टॉक्स ने पेरु के खिलाफ 3 रन देकर 7 विकेट लिए थे.
- इन तीनों रिकॉर्ड रोहमिला का रिकॉर्ड इसलिए यूनिक है कि इस खिलाड़ी ने 9 विकेट के लिए एक भी रन खर्च नहीं किए हैं.
- ऐसा पुरुष क्रिकेट में भी कभी नहीं हुआ की कोई गेंदबाज बिना कोई रन दिए 7 विकेट झटका हो.
मैच पर एक नजर
- इंडोनेशिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे.
- इंडोनेशिया के लिए नी नांदा साकारीनी ने 44 गेंदों में 61, हिल्वा नूर ने 27 गेंदों में 19 रन बनाए थे.
- मंगोलिया की मेंडबयार ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 और ओडजाया ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए थे.
- 152 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी मंगोलिया रोहमिला (Rohmalia) की खतरनाक गेंदबाजी के सामने 16.2 ओवर में 24 रन पर ढेर हो गई और 127 रन से मैच हार गई. रोहमिला प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: घर में घुसकर न्यूजीलैंड की B टीम ने दिखाई पाकिस्तान को उसकी औकात, चौथे टी20 में हराकर दर्ज की बड़ी जीत