WTC फाइनल में भारत का पहुंचना हुआ मुश्किल, अब बचे 9 मैचों में से हर हाल में जीतने होंगे इतने मैच

Published - 26 Nov 2025, 10:19 AM | Updated - 26 Nov 2025, 10:21 AM

WTC Final

WTC Finals: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत इस मैच में हार की कगार पर पहुंच चुका है। जहां अफ्रीका को जीत के लिए भारत के 8 विकेट चाहिए तो भारत को 549 रन का एक असंभव लक्ष्य हासिल करना होगा।

लेकिन भारत अगर ये मैच हार जाता है तो उनका फाइनल (WTC Final) में पहुंचना बेहद मुश्किल हो सकता है, क्योंकि उन्हें बाकी बचे हुए 9 मैचों को हर हाल में जीतना होगा, ताकि वह फाइनल में प्रवेश कर सके।

साल 2026 में भारत के होंगे अहम मैच

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने के लिए भारत को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा। हालांकि, साल 2026 का समय भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि इस वर्ष में भारतीय टीम को कई अहम मैच खेलने होंगे। भारत को जून 2026 में पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।

यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी, जिसमें केवल एक टेस्ट मैच होगा। इसके बाद अगस्त 2026 में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा। यह सीरीज श्रीलंकाई सरजमीं पर खेली जाएगी, और वहां पर भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार है।

श्रीलंका के बाद भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा, जहां दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी और फिर इसके बाद दिसंबर-जनवरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2026-27 खेली जाएगी। इस सीरीज की मेजबानी भारत करेगा।

WTC Final में भारत का पहुंचना हुआ मुश्किल

भारतीय टीम का आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पहुंचना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। भारत ने अपने डब्ल्यूटीसी 2025-27 के संस्करण की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से की थी, जहां दोनों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में भारत ने दो मैच जीते थे और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद घरेलू सरजमीं पर भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के ऊपर वाइटवॉश का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, भारत को कोलकाता टेस्ट में 30 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था तो गुवाहाटी टेस्ट में भारत हार की कगार पर खड़ा हुआ है। इस प्रदर्शन के बाद भारत का WTC फाइनल (WTC Final) में पहुंचना मुश्किल हो गया है।

अब बचे 9 मैचों में से हर हाल में जीतने होंगे इतने मैच

भारतीय टीम इस समय आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2025-27 की अंक तालिका में 8 मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि उनका जीत प्रतिशत 54.17 का है। अगर टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट में भी हार मिलती है तो फिर वह अंक तालिका में एक पायदान और नीचे खिसक जाएंगे और यहां से भारत की वापसी बेहद मुश्किल हो सकती है।

अगर भारत को इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2025-27 के फाइनल (WTC Final) में प्रवेश करना है तो उन्हें बचे हुए सभी मैच जीतना बेहद जरूरी है, अन्यथा उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।

इस कारण से पारी घोषित करने में कप्तान टेम्बा बवुमा ने लगाई देरी, अब जाकर पूरी दुनिया को पता चली बात

Tagged:

indian cricket team team india india vs south africa WTC 2025-27
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत को बाकी बचे हुए सभी 9 मैच हर हाल में जीतने होंगे।